राज्य की कांग्रेस सरकार को चेतावनी शराब दुकानें बंद करें अन्यथा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने रहे तैयार विभा अवस्थी प्रदेश महामंत्री

  • Sep 06, 2022
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

शराबबंदी को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने शराब दुकान के सामने दिया धरना

राज्य की कांग्रेस सरकार को चेतावनी शराब दुकानें बंद करें अन्यथा चुनाव में  इसका खामियाजा भुगतने रहे तैयार विभा अवस्थी प्रदेश महामंत्री


गरियाबंद गरियाबंद कांग्रेश के शराब बंदी के बाद वादाखिलाफी के विरोध में गरियाबंद  ज़िले की भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस विरोधी नारा लगाते हुए जुलूस निकाल कर शराब भट्टी तक पैदल मार्च किया। 2018 विधनसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी नें अपनी घोषणा पत्र में सरकार बनते ही पूर्ण शराब बंदी का वादा किया था। ३ साल से अधिक समय बीत गया है। कांग्रेस सरकार अपने वादा से मुकर गई। जिस पर अमल की मांग करते हुए गरियाबंद भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं नें मोर्चाबंदी कर भूपेश सरकार के विरोध में नारा लगाकर आक्रोश ब्यक्त किया है। 



शराब बंदी के संबंध में भाजपा महिला मोर्चा से प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी ने कांग्रेस सरकार को सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि सरकार अपना वादा पूरा करे अन्यथा आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और खासकर महिलाये उसे बाहर का रास्ता बताना नहीं भूलेगी। अवस्थी नें कहा कि शराब की वजह से कई घरों में कलह झगड़ा फसाद और गरीबी भुखमरी का आलम है। शराबियों से परिवार समाज ग्राम नगर का वातावरण अशांत बना हुआ है । गुण्डागर्दी लूट चोरों आदि सभी की जड़ शराब ही है। जिसे सरकार तुरन्त बंद कराने अमल में लाए अन्यथा आगामी चुनाव में सबक लेने तैयार रहे।



भाजपा महिला ज़िला अध्यक्ष अंजु नायक नें कहा कि शराब बंदी का कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था । जिसके कारण प्रदेश की महिलाओं नें गृहस्थ सुख शांति गरीबी से निजात पाने बढ़ चढ़ कर मतदान कर कांग्रेसी सरकार बनाने में हिस्सा लिया था । किंतु वादा खिलाफी कर कांग्रेस की सरकार नें सरासर जनता को धोखा दिया है। 


वही भाजपा मंत्री महिला मंडल से तनु साहू ने कहा -कांग्रेस सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए शाराब समाज के लिए अभिशाप है ये वो दीमक है जो धीरे धीरे हमारे पूरे समाज को खोखला करते जा रही है। आज युवा वर्ग इसके गिरफ़्त में आ गए है।शराब की वजह से ही महिलाओं के साथ बेहद शर्मनाक घटनायें घटित हो रही है सरकार को पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ में शराब की दुकाने बंद करनी चाहिए।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक