कमलनाथ ने दिया बयान बोले- विधायकों की कोई कीमत नहीं ,आए या जाए,जानिए क्या है बयान

  • Apr 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मध्य प्रदेश में  कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ का कहना है कि विधायक आए आ जाए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि विधायकों की कोई कीमत नहीं है. कमलनाथ ने यह बात भोपाल में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा.

कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कमलनाथ के बयान पर कहा कि भारत के लोकतंत्र में जनता जिसे चुनकर भेजती है उसी की कीमत होती है.

बीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी आप मदमस्त आदमी है और पैसे के घमंड में चूर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र में जनता जिसे सुनती है लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार माना जाता है शायद आप यह बात हुई है.


कमलनाथ ने दिया बयान बोले- विधायकों की कोई कीमत नहीं आए या जाए,जानिए क्या है बयान

कमलनाथ के खिलाफ चल रहा षडयंत्र

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि ‘कांग्रेस में कमलनाथ के खिलाफ षडयंत्र चल रहा है। क्योंकि कमलनाथ को कटघरे में खड़ा करना एक तरह का षडयंत्र है। मुख्यमंत्री के चेहरे पर सवाल उठाने पर जब सज्जन सिंह वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चासनी दिखने लग जाती है तो गड़बड़ी होती है।’

 वहीं दूसरी तरफ जेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ का जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ की नजर में आज विधायक की कोई कीमत नहीं है. विधायकों को जनता और जमीन से जुड़ा हुआ नहीं मानते. यही वजह है कि इतने सारे विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और उन्होंने कांग्रेस को जमीन पर ला दिया.


कमलनाथ ने यह भी कहा कि बहुत सारे बीजेपी के विधायक बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं और वह टाइम भी पूछ रहे थे.

 बता दें कि अरुण यादव ने कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा था कि जब चुनाव होगा उसके बाद आलाकमान और विधायक दल में इसका चुनाव होता है। जिसके बाद से ही उनके इस बयान पर सियासी घमासान जारी है। जबकि अब मामले में सज्जन सिंह वर्मा की भी एंट्री हो गई है।

कमलनाथ का दावा- BJP के नेता टूटने को तैयार, बस डेट देना बाकी, विधायक आए-जाएं, उनकी कीमत नहीं


MP में इस साल यानि 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. अभी से शह और मात की तैयारी की जा रही है. BJP की तर्ज पर अब कांग्रेस भी बड़े नेताओं को तोड़ने में कोई गुरेज नहीं कर रही.


PCC अध्यक्ष कमल नाथ ने दावा किया है कि जल्द वो BJP के कई नेताओं को तोड़कर कांग्रेस में लाएंगे. मगर इसके साथ ही विधायकों को लेकर उन्होने एक अजीबो गरीब बयान दे दिया है जिससे हलचल मच गई है. उन्होंने कहा कि “विधायकों की कोई कीमत नहीं, आएं या फिर जाएं.


news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक