कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान पेट्रोल लेकर पहुंची महिला

  • Apr 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

फिजिकल थाना पुलिस पर लगाया आरोप नहीं कर रहे सुनवाई


शिवपुरी-खबर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर मैं हुई  जनसुनवाई मैं एक महिला बोतल मैं पेट्रोल लेकर पहुची। महिला ने बताया  कि बार बार करने  के बाद भी पीड़ित महिला की फरियाद नहीं सुनी जा रही हैं  फरियाद सुनु न जाने से दुखी होकर वह अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया,महिला का कहना था कि वह बार बार पुलिस से गुहार लगा चुकी है एसपी साहब को आवेदन दे चुकी हूं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। फिजिकल की पुलिस बहुत ही गंदी पुलिस है महिलाओं को गाली देती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा माहौर निवासी ढीमर मोहल्ला  फिजिकल आज दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची और हाथ में पेट्रोल की बोतल लिए थी उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास किया लेकिन उसे गार्ड ने देख लिया और उससे तत्काल पेट्रोल की बोतल छिना ली। महिला पूजा ने बताया कि वह आवेदन दे-दे कर थक चुकी हूं उसकी कोई सुनवाई नही हो रही है अब मरने के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं है यहां नहीं मरी तो टंकी पर चढकर वहाँ से कूदकर जान दे दूंगी।


पडौसी बार बार कर रहे है परेशान

पूजा ने बताया कि उसके पड़ोसी जुगल बाथम,महेश बाथम और चुंगोली बाथम आए दिन दारू पीकर उसके साथ गाली गलौज करते है। 4 साल पूर्व वह मेरे घर के आगे बने चबूतरे से पटिया चोरी कर रहे थे तब मैंने उन्हें रोका था। इस घटना के दूसरे दिन में अपने बच्चो को लेकर स्कूल से लौट रही थी तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी थी। इस मामले की रिपोर्ट कराई और मामला न्यायालय में चल रहा है। अब वह रोज दारू पीकर मेरे घर के आगे गाली गलौज करते है और राजीनामा करने को लेकर दबाव बनाते हुए धमकी देते है।


फिजिकल की पुलिस सबसे गंदी पुलिस, महिला को गाली देते है

महिला ने बताया कि फिजिकल की पुलिस सबसे गंदी पुलिस है,जब इन लोगों की शिकायत लेकर जाती हूं तो वह मेरे से गंदी गंदी गालिया देते है। मैने पडोसी की वीडियो बनाकर उन्हें भी दिखाई की यह देख लो तब भी वह लोग कोई एक्शन नहीं लेते है बल्कि मुझे ही गालिया देकर भगा देते कहते है रोज रोज चली आती हो शिकायत करने,इस पूरे मामले का में दो बार एसपी ऑफिस में आवेदन भी दे चुकी हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं होती है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक