अबैध लाटरी को लेकर पेलावाल के सरपंच मोo साबिर ने उपायुक्त हजारीबाग को कार्यवाही के लिए दिया आवेदन

  • Oct 15, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image



अबैध लाटरी को लेकर पेलावाल के सरपंच मोo साबिर ने उपायुक्त हजारीबाग को कार्यवाही के लिए दिया आवेदन 

स्टेट हेड झारखंड-आनन्द शाही 

हजारीबाग(पुष्पांजली टुडे)-पेलवाल में अवैध लॉटरी के थोक विक्रेताओं ने पेलावल व अगल बगल के गांवों के यूवकों को इस लत में डाल कर उनके परिजनों को  परेशानी व बर्बादी  के कगार पर खड़ा कर दिया है। अतःआज पेलावल उत्तरी के सरपंच मोहम्मद साबिर ने एक गुहार पत्र  हजारीबाग डीसी को सौंपा। यह नशा ड्रग के नशा से कम तर नहीं है। आसान पैसा कमाने के चक्कर में युवक गलत सलत रास्ता अपना कर पैसा जुगाड़ते हैं और लॉटरी टिकट में खुद बर्बाद हो जाते हैं और अपने परिजनों को भी बर्बाद कर देते हैं। 

पेलावल के दोनों पंचायत के प्रतिनिधियों ने एवं जिला परिषद सदस्या मंजू नंदिनी , उत्तरी मुखिया मो.अखलाक,दक्षिणी मुखिया नूरजहां , उत्तरी उपमुखिया मो.अयुब उर्फ बबलू एवं पेलावल के अन्य गणमान्य लोगों की राय मशवरा से यह तय किया गया कि कम से कम पेलावल में इस धंधे पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। इसमें पेलावल विकास मंच के संस्थापक एम.हक भारती ने भी समर्थन दिया।

-अबैध लाटरी बेचने वालों पर लगातार हो रही है कार्यवाही -पेलवाल थाना प्रभारी अभिषेख कुमार सिंह 

पेलावाल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि अवैध लॉटरी बेचने वालों के खिलाफ कईयों को जेल भेजा जा चुका है । माननीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लगातार छापामारी किया जाता है अवैध लाटरी बेचने वालों की खैर नहीं है, सूचना मिलते ही तुरंत करवाई किया जाता है । उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग जो लॉटरी का लत लगा रहे हैं उन सभी चिन्हित लोगों पर करवाई होगी साथ ही जो अवैध लॉटरी खरीदते हैं उन पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी ।

आवेदन में उपायुक्त हजारीबाग  को लिखित रुओ से अबैध लाटरी का धंधा करने वालो का नाम भी दिया गया है,जिसमें मुख्य रूप से छः लॉटरी के थोक विक्रेताओं के नाम दर्शाए गए हैं। मो. मुजाहिद, मो.महमूद , मो. अख्तर, मो. समशाद,राजू खान एवं मो.साजिद का नाम शामिल है।

पेलावल विकास मंच के संस्थापक एम हक़ भारती ने भी अपने स्तर से इस रोग को पेलावल की धरती से दूर करने का संकल्प ले लिया है ।

news_image

COMMENTS