दिव्यांग संतोष के होंठों मे दिखा मुस्कान भविष्य प्रधान ने घर पंहुचाया वीलचेयर

  • Apr 05, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image

    

संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


दैनिक पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ मे खबर लगने के बाद लगातार संतोष के घर हाल जानने पंहुचे थे प्रसाशनिक अधिकारी से लेकर कांग्रेसी नेता दिया था सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा आज पूरा होता दिख रहा है।युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव भविष्य प्रधान के पहल से जनपद पंचायत देवभोग कि तरफ से दिव्यांग संतोष के घर वीलचेयर पंहुचाया गया राशनकार्ड हेतु भी आवेदन स्वीकार कर लिया गया है अभी प्रक्रिया के अंतर्गत है बहुत जल्द राशनकार्ड भी उपलब्ध कर दिया जायेगा।कांग्रेसी नेता के हाथों वीलचेयर देखते ही गरीब परिवार भावुक हो उठा और धन्यवाद देते हुए सरकारी योजना के लाभ मिलने पर खुश दिखे।दिव्यांग संतोष कोड़की पारा पंचायत का 14 वर्षीय बच्चा था जो सरकारी योजनाओं से वंचित था संतोष ना खड़ा हो पाता है और ना ही चल पाता है जिसे वीलचेयर की अतिआवश्यक थी दैनिक पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ खबर को लगातार संचार करते हुए संतोष के तकलीफों को रूबरू कराया गया और आज दि्व्यांग संतोष के समस्याओं का समाधान होते देखा जा सकता है।क्षेत्र में और भी गरीब परिवार ऐसे हैं जिन्हें वाकई आर्थिक, समाजीक,प्रसाशनिक, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे सहयोग की आवश्यकता है यदि आप हम मिलकर इन समस्याओं का समाधान करना चाहे तो अवश्य वो दिन दुर नहीं कि देवभोग के गरीब, लाचार, निसाहय,कमजोर वर्ग खुद को कभी अकेला समझना छोड़ दे कुछ सामाजिक मदद तो कुछ राजनीति व प्रसाशनिक मदद के जरिए हम आप सब तक पंहुच कर उनकी मदद कर सकते है। कुछ वर्ग ऐसे भी है जो अपनी समस्या लेकर मुख्यालय तक नहीं पंहुच पाते और उनकी व्यथा और परेशानी प्रसाशनिक अधिकारी तक नहीं पंहुच सकती और समस्या ज्यों का त्यौं बना रहता है इसलिए यदि आसपास कोई किसी प्रकार के योजना से वंचित दिख रहा हो तो पास के संबंधित जनप्रतिनिधि या संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे ताकि कोई पहल हो सके दैनिक पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ लगातार क्षेत्र के जनताओं के समस्या को दिखाते आ रही है और जनसरोकार के लिए हमेशा आवाज बुलंद रखेगी दिव्यांग संतोष के खबर को मुखरता से उठाने के लिए परिवार ने दैनिक पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ के टीम का आभार व्यक्त किया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक