कंपोजिट मंदिरा दुकान की समय अवधि खत्म होने के बाद भी नही की गई खाली

  • Apr 05, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी- शिवपुरी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आवेदन देने आई अल्का सिंधे ने बताया कि वह अलका सिंधे पत्नी स्वः श्री अनिल सिंधे के द्वारा उस के घर मैं खुली शराब की दुकान की समय अवधि पूरी होंफके बाद भी दुकान खाली नही की गई जिस के लिए वह पूर्व मैं भी  आवेदन प्रस्तुत कर चुकी हैं एवं आपत्ति भी ली गई है कि शराब ठेकेदार फर्म सेवियर ट्रेडर्स प्रा.लि. द्वारा जबरदस्ती वार्ड क्रमांक 9 सर्किट हाउस रोड शिवपुरी पर स्थित मकान का ताला तोड़कर शराब दुकान संचालित की जा रही है। महिला विगत 01 वर्ष से ठेकेदार से उक्त मकान खाली करवाने हेतु परेशान हो रही हैं अब मकान से कलारी खाली करने और नये ठेके होने पर मेरे मकान में कलारी न रहे इसके लिए ठेकेदार को कोर्ट से भी नोटिस के चुकी हैं फिर भी आबकारी विभाग बाले उस कलारी को बंद नही कर पा रहे हैं

जिस कारण आज वह कलेक्टर साहब को आवेदन देकर अपने मकान से कलारी हटवाने आई हैं   क्योकि उस  भवन में पारिवारिक विवाद होने के कारण 31 मार्च 2023 को लायसेंस अवधि समाप्त होते ही उक्त भवन को खाली किया जाना सुनिश्चित किया त जिस के बाद भी आज दिनांक तक मकान खाली नही किया गया हैं इस मैं आबकारी विभाग की भी मिली भगत हैं

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक