जन अभियान परिषद रौन की प्रस्फुटन व नवांकुर संस्था लाडली बहना योजना फार्म भरने में कर रहा है सहयोग

  • Apr 05, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पंछियों को पानी पीने हेतु टांगे साकोरे

रौन (भिण्ड)। म.प्र. जन अभियान परिषद रौन के ब्लॉक समन्वयक जय प्रकाश शर्मा के निर्देशन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दौलतपुरा सानी, मोरखी, एवं विस्वारी में नवांकुर संस्था खुशबू साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था से डॉ शिवेंद्र सिंह एवं परामर्शदाता  हरीबाबू शर्मा निराला द्वारा ग्रामों में प्रस्फुटन समितियों के साथ बैठक कर कार्यों पर चर्चा की गई। समिति के द्वारा गांव में लाडली बहना योजना अंतर्गत फार्म भरने एवं ई केवाईसी कार्य में किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। गांव में पंछी प्याऊ हेतु सकोरे टांगे गए उक्त ग्रामों में  समितियों की बैठक की गई तथा जल संग्रहण विषय को लेकर संगोष्ठी की गई तथा ग्रामों में आयोजित लाडली बहना योजना के शिविर में उपस्थित होकर फार्म भर आने के कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर डॉ शिवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रचंड गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु सकोरे टांगना बहुत बड़ा पुनीत कार्य है परामर्शदाता हरी बाबू निराला ने जल संग्रहण संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जल की कीमत अमूल्य है अर्थात जल ही जीवन है इसे बचाना हम सभी का परम कर्तव्य है इसे बर्बाद नहीं होने देना है। कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने में प्रमुख रूप से रुद्र प्रताप सिंह चौहान, पंकज गॉड ,देशराज सिंह ,बृजेंद्र सिंह, राम गोविंद दुबे, दिलीप तिवारी ,अनिल शर्मा,गजेंद्र सिंह, रामगोविंद समाधिया, लाडली बहना योजना शिविर में शिक्षक शशि कुमार राठौर,के के सिंह भदोरिया, प्रमोद श्रीवास्तव,उमा शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राम प्रताप सिंह राजावत,अनिल भारद्वाज सचिव आदि उपस्थित थें।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक