के बाय सी अपडेशन को लेकर जिला प्रशासन अधिकारियों ने खाना पूर्ति

  • Apr 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image


मुंगावली -दैनिक पुष्पांजली टुडे संवाददाता जितेंद्र राय 

बुधवार को लाडली बहिना योजना में के बाय सी अपडेशन को लेकर जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया, यह निरीक्षण सभी केंद्रों और बैंको के माध्यम से संपन्न हुआ।

एक तरफ सरकार अपनी योजना का प्रचार प्रसार कर रही है तो बही दूसरी ओर ये योजना जिले में फिसड्डी साबित हो रही है जिले की मुंगावली तहसील की बात करे तो प्रतिदिन महिला बैंको के चक्कर लगा रही है और हजारों महिलाओं ने एक बार नही कई बार के बाय सी अपडेशन का फॉर्म बैंको को दिया परंतु उनके हाथ निराशा आज भी बनी हुई है और स्थिति जस की तस है।

भारतीय स्टेट बैंक मुंगावली में सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान है परंतु उनकी कोई सुनवाई आज दिनांक तक नही हुई, बैंक प्रबंधन के अनुसार होम ब्रांच के खाते की के बाय सी प्रतिदिन होती है परंतु टायनी खाते जो कियोस्क के माध्यम से खोले गए है उनको सप्ताह में सिर्फ एक दिवस बुधवार मिलता है, प्रति बुधवार महिलाए सुबह आठ बजे से लाइन में लगती है और उनके दस्तावेज ब्रांच में जमा होते है परंतु तीन सप्ताह बाद भी महिलाए पीड़ित है क्योंकि उनके फॉर्म जो लाडली बहिना योजना के है बह बिना के बाय सी के आंगनबाड़ी द्वारा निरस्त कर दिए जाते है।

इसका जायजा जब जिला अधिकारियों ने लिया तो सभी गोलमोल ज़बाब मीडिया को देते नजर आए, गरीब महिलाए जिनके खाते कियोस्क द्वारा संचालित है बह मजबूरी में सुबह से शाम तक धक्के खाने को मजबूर है, हद की बात तो ये है की जिन महिलाओं को ग्राम में सेवा हेतु कियोस्क दिए गए बह भी धड़ल्ले से बैंक परिसर में बेखौफ संचालित हो रहे है जिसकी कई बार शिकायत भी की गई , अगर ये कियोस्क नियमित रूप से ग्राम में संचालित हो तो ग्रामीण महिलाओं को किराया और समय दोनो से निजात मिल सकता है परंतु शासन की योजना अब मुंगावली में मजाक बनती नजर आ रही है और अधिकारी मौन बने हुए है।

news_image

COMMENTS