खण्डेलवाल हैंडलूम सेंटर के संचालक ने अपने माँ-बाप की स्मृति में श्मशान घाट में कराई शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

  • Oct 16, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

खण्डेलवाल हैंडलूम सेंटर के संचालक ने अपने माँ-बाप की स्मृति में श्मशान घाट में कराई शुद्ध पेयजल की व्यवस्था


खिरगांव मुक्तिधाम में लगवाया फंगस फ़्री वॉटर कूलर, जहां मिलेगा गर्म, ठंडा और नॉर्मल शुद्ध फ़िल्टर पेयजल


जरुरतमंद लोगों के सुविधा को ध्यान में रखकर कराई है ये सुविधा, दादी के अंत्येष्टि के वक्त आया इस काम का सोच


हज़ारीबाग(पुष्पांजली टुडे) :- शवों के अंतिम संस्कार को हजारीबाग के खिरगांव स्थित मुक्तिधाम श्मशान घाट पहुंचने वाले लोग घाट पहुंचने से पहले शुद्ध पानी के लिए पानी बोतल लेकर या पानी का इंतजाम करके ही पहुंचते थे लेकिन अब इसकी जरुरत नहीं होगी। रविवार को शहर के  कपड़ा व्यवसाई खंडेलवाल हैंडलूम के संचालक राजेंद्र प्रसाद खंडेलवाल ने अपने पिता रामविलास लाल खंडेलवाल एवं माता सावित्री देवी खंडेलवाल की पुण्य स्मृति में अपने सामाजिक सोच के युवा पुत्र लखन खण्डेलवाल के सोच से प्रेरित होकर श्मशान घाट (खिरगांव मुक्तिधाम) परिसर में 120 लीटर का वॉटर कूलर लगवाया है। वोल्टास कंपनी के इस वॉटर कूलर से जहां गर्म, ठंडा और नॉर्मल फ़िल्टर किया हुआ शुद्ध पेयजल मिलेगा वहीं यह पूरी तरह फंगस फ़्री है ।इस वॉटर कूलर का विधिवत उद्घाटन कपड़ा व्यवसाई राजेंद्र प्रसाद खंडेलवाल ने अपने सभी पुत्र और परिवारजनों के साथ आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा, सीए सुरज दीक्षित, राज वर्मा, रोहित केशरी, डीसी ऑफिस के कर्मचारी विजय कुमार, अरुण खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल, पियूष खंडेलवाल, नीरज जैन, पत्रकार सचिन खण्डेलवाल और मुक्तिधाम सेवा संस्थान के निदेशक नीरज कुमार एवं शवों के अंत्येष्टि के रामप्रसाद की गरिमामई मौजूदगी में शिलापट्ट का अनावरण कर इस प्याऊ सेंटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन होते ही पहली बार इस प्याऊ का शुद्ध जल का सेवन वर्षों से शवों के अंत्येष्टि का कार्य करने वाले रामप्रसाद ने शीतल पेय पीकर किया। युवा कपड़ा व्यवसाई लखन खण्डेलवाल ने बताया की पानी पिलाना सबसे पुनीत कार्य माना गया है और जब मैं अपनी दादी का शव लेकर श्मशान घाट आया था तभी मेरे अंदर ये सोच जागी थी की घाट आनेवाले लोगों की सेवा में शुद्ध पेयजल का इंतजाम कराऊंगा। ऐसे भी अमूमन बचपन से देखता रहा हूं कि जब भी लोग घाट पहुंचते हैं तो यहां पहुंचने से पूर्व पीने का पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं। जो सक्षम लोग होते हैं वह तो मिनरल वाटर का बोतल ले आते हैं लेकिन जरूरतमंद लोग कईबार चापानल का पानी पीने को मजबूर होते है। ऐसे जरूरतमंदों के लिए यह प्याऊ संजीवनी का काम करेगा और उन्हें दुःख के समय में राहत पंहुचाएगा। हर्ष अजमेरा समेत अन्य सभी उपस्थित लोगों ने लखन खण्डेलवाल के इस मानवीय पहल की खूब सराहना की ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक