डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

  • Apr 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है, कि विधानसभा सदस्यों को पूर्व में एक वित्तीय वर्ष में 15,000,00/- रुपये स्वेच्छानुदान के आवंटित किए जाते थे, जिसमें से प्रति व्यक्ति को एक वित्तीय वर्ष में राशि रू. 10,000/-  स्वीकृत किए जाने का प्रावधान है। इसके पश्चात् शासन द्वारा स्वेच्छानुदान की राशि में क्रमशः वृद्धि कर 50,000,00/-रुपये एवं वर्तमान में 75,000,00/- रुपये प्रति वित्तीय वर्ष कर दी गई, परन्तु अभी भी प्रति व्यक्ति 10,000 /- रुपये स्वीकृत किए जाने का प्रावधान है। जबकि मंहगाई अत्यंत तेजी से बढ़ रही है।

डॉ सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधानसभा सदस्यों की स्वेच्छानुदान की राशि प्रति व्यक्ति 10,000/- रू. के स्थान पर 15,000/- स्वीकृत किए जाने की मांग की है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक