लग्जरी कार में हाईटेक तरीके से ऑनलाईन आईपीएल सट्टा खिला रहे आरोपियों को पुलिस ने धर - दबोचा

  • Apr 08, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पंकज त्रिपाठी

पुष्पांजली टुडे न्यूज


मालनपुर (भिण्ड)। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में वर्तमान में चल रहे ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र थाना मालनपुर के अन्तर्गत दिनांक 7 अप्रेल 2023 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 7 अप्रेल 2023 को समय शाम 7 : 30 बजे से रात्रि 11 बजे तक आईपीएल क्रिकेट मैच लखनऊ एवं हैदराबाद का चल रहा है जिसमे आईपीएल सट्टा तीन व्यक्ति एक काले रंग की स्कॉपियों बिना नम्बर की गाडी मे तिलोरी तिराहे के पास खड़े होकर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा ले रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर से तस्दीक हेतु थाना प्रभारी मालनपुर एवं सायबर सेल टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते मुखबिर की सूचना पर से बताये गये स्थान तिलोरी तिराहे पर जाकर देखा तो वहाँ एक काले रंग की स्कॉपियों गाडी खड़ी मिली, जिसमें देखा तीन व्यक्ति गाड़ी के अन्दर बैठकर मोबाईल चला रहे थे जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा गया।

उक्त तीनों व्यक्ति अपने मोबाईलों में super1 exch. net एवं Agent lexch. net की साईट खुली मिली उक्त सभी आईडी पर लखनऊ व हैदराबाद का मैच चल रहा था उक्त सम्बन्ध मे तीनों व्यक्तियों से साईट के बारे मे पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि अब फोन के माध्यम से बुकिंग लेने का सिस्टम बन्द हो गया है हम लोग हाईटेक तरीके से मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलवाते है,जिसके लिये उनके एक अन्य साथी द्वारा उन्हें एजेन्ट आईडी व सुपर आईडी बनाकर दी जाती है जिसकी लिमिट भी उनके उसी साथी द्वारा तय की जाती है, इसके बाद हम लोग सट्टा खेलने वालों को आईडी पासवर्ड बनाकर देते है, जिसके माध्यम से वे ऑनलाईन मैच पर सट्टा लगा सकते है। जिसके लिये खेलने वालों के द्वारा अपनी आईडी रिचार्ज करावायी जाती है जो पैसे हम सीधे अपने बैंक खाते मे ऑनलाईन के माध्यम से डलवा लेते है। उक्त खेलने वालों की आईडी पर जब कॉईन (रुपये) खत्म हो जाते है तो उन्हें पुनः रिचार्ज करवाना पड़ता है जो एजेन्ट व सुपर आईडी के माध्यम से ही होता है।

उक्त व्यक्तियों द्वारा पूछताछ की गयी तो बताया गया कि पुलिस से बचने के लिये हम लोग आईपीएल मैच शुरु होते ही अपने घरों से निकलकर गाडी मे चलते हुये या फिर अन्य जिलों इटावा, मैनपुरी, ग्वालियर मुरैना में होटलों एवं किराये के कमरों में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलवाते है। उक्त सम्बन्ध में सभी आरोपियों का कृत्य धारा 4 (क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109.34 भादवि के तहत थाना मालनपुर मे अपराध क्र. 63 / 23 कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

जप्त मशरूका का विवरण-

(1) एन्ड्रॉईड मोबाईल फोन 05 नग कीमती - 01 लाख रुपये।

(2) एक नई बिना नम्बर की काले रंग की स्कॉपियों क्लासिक कार कीमत लगभग 18 लाख रुपये।

(3) एक रजिस्टर जिसमें 25 लाख रुपये का सट्टे का हिसाब।

सराहनीय भूमिका - थाना मालनपुर निरीक्षक जितेन्द्र मावई, सायबर सैल उपनिरीक्षक दीपेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत,सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिहं, सहायक उपनिरीक्षक जर्नादन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह,प्रधान आरक्षक प्रमोद पाराशर,प्रधान आरक्षक महेश कुमार, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र यादव,प्रधान आरक्षक गोविन्द शर्मा,प्रधान आरक्षक कमल माहौर, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, आरक्षक आनन्द दीक्षित,आरक्षक राहुल यादव,आरक्षक यतेन्द्र सिंह राजावत,आरक्षक पंकज तोमर, आरक्षक रामसहाय गुर्जर, आरक्षक हरपाल चौहान, सैनिक रविपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक