शिक्षक के खिलाफ ग्रामवासियों ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

  • Apr 08, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । ग्राम पंचायत जामना विकासखंड भिण्ड के ग्राम वासियों ने शिकायत की है कि शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय जामना के हेडमास्टर किशन शाक्य का बर्ताव ठीक नहीं है ग्राम वासियों से गाली गलौच करते है हर व्यक्ति पर हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देते हैं।ग्रामवासियों ने शिकायत की है कि यह शिक्षक बच्चों से क्षाडू एवं हैडपम्प से रोज पानी भी भरवाते है। ग्रामवासियों की शिकायत है कि यह स्कूल समय पर नहीं खुलता न ही रोज खाना बनता है ,इस शिक्षक ने ग्राम जामना सरपंच श्रीमती गंगाश्री रामेश्वर दयाल शर्मा से भी अभद्रता से बात की एवं अन्य हर वो व्यक्ति जो शाला में आता है, सब से यह शिक्षक अभद्रता करता है।  ग्रामवासियों ने इस शिक्षक को यहां से  हटाने की मांग करते हुए कहा कि अगर इस शिक्षक को जल्द ही नहीं हटाया गया तो ग्रामवासी आंदोलन करेंगे। शिकायत कर्ताओं में मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती गंगाश्री रामेश्वर दयाल शर्मा, शिवशंकर सिंह भदौरिया, सोनू शर्मा, धीरज अनिल शर्मा, सचिन शर्मा आदि।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक