पुलिस थाना पिछोर ने 24 घंटे के अंदर तीन स्थाई गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार किए जो कई वर्ष से वांटेड थे जिन्हें गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • Apr 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पिछोर, पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पिछोर प्रशांत कुमार शर्मा के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में थाना पिछोर टी आई गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर की टीम ने 3 स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों को  दबोचा ।नया चौराहा पिछोर से स्थाई गिरफ्तारी वारंटी अजय बाल्मीक पुत्र बद्री बाल्मिक उम्र 21 साल निवासी गरैठा को गिरफ्तार किया जो वर्ष 2020 के जुआ के प्रकरण में वांटेड था । सब्जी मंडी पिछोर से स्थाई गिरफ्तारी वारंटी सोहन लाल  पुत्र बैजनाथ उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम नांद को गिरफ्तार किया जो वर्ष 2018 को  सुजान लोधी निवासी ग्राम नांद को मारपीट करने , गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में वांटेड था ।सोहनलाल लोधी ने  वर्ष 1988 में अपने चाचा सीताराम लोधी  की हत्या भी की थी । भरतपुर सिद्ध बाबा के पहाड़ से स्थाई गिरफ्तारी वारंटी सालिक राम प्रजापति पुत्र  मंगलिया उम्र 60 वर्ष निवासी भरतपुर इमलिया को गिरफ्तार किया । सालिक राम प्रजापति ने वर्ष 2021 में अपने गांव की पार्वती प्रजापति को अश्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी थी इस प्रकरण में वह वांटेड चल रहा था। सालिक राम प्रजापति पुलिस से बचने के लिए बाबा बन गया था जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया पिछोर की टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ,जहांन सिंह, प्रधान आरक्षक ,हिमांशु चतुर्वेदी, हीरा सिंह पाल ,संतोष यादव ,राघवेंद्र चौहान ,घनश्याम सिंह परमार, आरक्षक देशराज सिंह गुर्जर, प्रदीप कौरव  ब्रजराज ,कमल सिंह मांझी रूपेंद्र यादव, रवि कौरव, बचान सिंह तोमर, माधव शर्मा व मांगीलाल गुर्जर शामिल रहे ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक