जनजाति सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ महारैली 16 अपैल को राजधानी में

  • Apr 11, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

गरियाबंद/ गरियाबंद जनजातीय सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ के आह्वान पर गरियाबंद जिला के प्रभारी अभिमन्यु ध्रुव सरपंच ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जो भोलेनाथ का नहीं वह हमारी जात का नहीं किसी विषय को लेकर डीलिस्टिंग महारैली 16 अप्रैल 2023 रविवार सायं 4:00 से श्री राम मंदिर के सामने वीआईपी रोड राजधानी छत्तीसगढ़ में स्वर्गीय कार्तिक उरांव जी आदिवासियों के महान जननायक के सपनों को साकार करने के लिए महा रैली का आयोजन किया गया है । ध्रुव ने कहा हमारी पुरखों की संस्कृति ही संविधान का हक का आधार है जिन्होंने संस्कृति छोड़ दी उन्होंने जनजाति पहचान छोड़ दी और आदिवासियों को मिलने वाला हमारा आरक्षण भी छोड़ दे अनुसूचित जाति की भांति अनुसूचित जनजाति भी ईसाइयों और इस्लाम धर्मांतंरण सदस्यों की डिलिस्टिंग हो क्योंकि वह लोग कानूनन अल्पसंख्यक है और वही रहे सन् 1970 से उक्त  डीलिस्टिंग बिल संसद में लंबित है जिसे अब पारित किया जाए 5% धर्मांतंरण करे लोग मूल जनजाति की 70% नौकरियां छात्रवृत्ति तथा विकासखंड और अन्य सुविधाएं हड़प रहे हैं अर्थात 95% को मात्र 30% लाभ ही मिल रहा है यह अन्यायपूर्ण है सर्व आदिवासी समाज से आह्वान करते हुए अभिमन्यु ध्रुव ने कहा आओ हम सब पंचायत से संसद तक मिले और संवैधानिक हक के लिए इस आंदोलन को अपनी ताकत दें और हमारे आदिवासी समाज के पंरपरा और संस्कृति को मानने वालों को न्याय और उनका हक दिलाने एक दिवसीय आंदोलन में रायपुर चलो रायपुर चलो अपनी परंपरागत वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ प्रशासन को अवगत कराने अपील किया है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक