मोतीलाल मूणोत कप” केपीपीएल सीजन-5 क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ

  • Apr 12, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बेंगलुरू :श्री काँठाप्रांत युवक परिषद ट्रस्ट बैंगलोर के सानिध्य में प्रति वर्ष आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता “मोतीलाल मूणोत कप” के सीजन-5 की शुरुआत बुधवार को ओकलीपुरम स्थित रेल्वे ग्राउंड में हुई। 12 टीमो अरिहंत एवेंजर्स,पितलिया एवेंजर्स, पी जे चेलेंजर्स,गांधी ग्लेडिएटर्स, कुबेर रॉयल्स, गुग़लिया सुपरकिंग्स, रॉयल कोठारिस, वर्धमान ड्रीम्स 11, हॉरिज़ोन स्ट्राइकर्स, जेएफसीसी वारीयर्स, टीम एमजे एवं केशरी कैपिटल्स के भागीदारी वाली यह क्रिकेट प्रतियोगिता लगातार 4 दिनों तक चलेगी एवं शनिवार शाम को फाइनल मेच खेला जाएगा।

मोतीलाल मूणोत कप की शुरुआत नवकार स्मरण से हुई। काँठा परिषद के सचिव सिद्धार्थ बोहरा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि समाज सेवी महेंद्र कुमार हंसराज मूणोत के मुख्य प्रायोजन वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन का लगातार पांचवा वर्ष है। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछली चार्ट सीजन के खेल से अनेकों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के बल पर समाज में अलग ही पहचान मिली। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी बी ए मोहित ने कहा कि अच्छे खेल के साथ ही खेल भावना को होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि एक परिपक्व खिलाड़ी की यही पहचान होती है कि वो मैदान में और मैदान के बाहर एक जैसा व्यवहार रखे। मेच के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य प्रायोजक महेंद्र मूणोत ने कहा कि खेल जैसी क्रिया से शारीरिक एवं मानसिक मजबूती मिलती। उन्होंने कहा कि काँठा प्रांत में अनेकों खेल प्रतिभा छुपी हुई है और काँठा परिषद उन प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान कर रहा है। केपीपीएल स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमेन विजयराज गुगलिया के अनुसार काँठा प्रांतीय महानुभावों के लिये प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के सभी आयु वर्ग वाले हिस्सा लेते है। कमेटी के वाइस चेयरमेन अमित कोठारी ने जानकारी दी कि महेंद्र मूणोत के मुख्य प्रयोजन, ललितकुमार गांधी के फूड प्रयोजन, विनोद चनोदिया के जर्सी प्रायोजन, राजेंद्र कोटरिया के औक्सन प्रायोजन, श्रीपाल खीवेसरा के पारितोषिक प्रायोजन, अमरचंद डागा के हिट ए सिक्स प्रायोजन, वसंतराज पितलिया के ज्यूस प्रायोजन एवं मीठालाल पटवा के पेवीलियन प्रायोजन में यह प्रतियोगिता  आयोजित की जा रही है। परिषद के अध्यक्ष देवराज कोठारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन की सफलता में प्रायोजकों एवं टीम मालिकों की महत्वपूर्ण रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन काँठा प्रांत के सैकडडो महानुभावों ने सिरकत की।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक