खेत गए बुजुर्ग ग्रामीण के पैर में बिजली के खुले तार फंसने से करंट से किसान की मौत त्रिलोकी तिवारी ब्यूरो चीफ गरियाबंद

  • Oct 17, 2022
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

खेत गए बुजुर्ग ग्रामीण के पैर में बिजली के खुले तार फंसने से करंट से किसान की मौत

  त्रिलोकी तिवारी ब्यूरो चीफ  गरियाबंद

घटना मैनपुर थाना क्षेत्र का मामले की जानकारी लगते ही लगा भीड़

मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज एक कि.मी. दूर ग्राम नवमुड़ा स्थित अपने खेत गए एक बुजुर्ग किसान की पैर बिजली के खुले तार में फस जाने से करेंट लगने के कारण किसान की घटना स्थल पर मौत हो गई मामले की जानकारी लगते ही घटना स्थल में भारी भीड़ लग गई और किसान को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनो ने मामले की शिकायत मैनपुर थाना में किया है और घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है शाम हो जाने के कारण शव का आज पोस्टमार्डम नही हो पाया है और मृतक के परिजन व क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल में उपस्थित है।


मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत हरदीभाठा निवासी जीवन पटेल पिता बलदेव पटेल उम्र लगभग 70 वर्ष प्रतिदिन की तरह आज सोमवार को मैनपुर से एक कि.मी. दूर जिड़ार कुल्हाड़ीघाट मार्ग में नवमुड़ा स्थित अपने खेत गया था लेकिन दोपहर दो बजे तक जब बुजुर्ग किसान अपने घर नही लौटा तो उसके पुत्र दुष्यन्त पटेल पिता को बुलाने खेत गया तो देखा उसके पिता जीवन पटेल का पैर सामने एक अन्य किसान के भवन से निकले और खेत जाने के रास्ते में बिजली के तार में फसा था तो दुष्यन्त पटेल ने इसकी जानकारी आस पास के लोगो को दी भारी भीड़ लग गई और संजीवनी एक्सप्रेस 108 को फोन किया गया। तत्काल मैनपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरो ने बुजुर्ग किसान जीवन पटेल को मृत घोषित कर दिया, साथ मृतक किसान का पैर बिजली के करेंट लगने से जल गया है। मामले की शिकायत मृतक के परिजनों द्वारा मैनपुर थाना में किया गया हैं। मैनपुर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है। मृतक के पुत्र दुष्यन्त पटेल ने बताया कि उनके खेत के सामने छबी राम का खेत है और वहां भवन के किनारे मेड़ के रास्ते से होकर उनके खेत जाना पड़ता है। भवन के किनारे बिजली के तार निकले हुए है जिसमें करेंट फैली है बिजली का तार जमीन पर लटक रहा है और इसी बिजली के तार में उसके पिता के पैर फंस जाने से करंट लगने से उसकी मौत हो गई मृतक के परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग किया है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक