आदिवासी बस्ती के लोगों के साथ धोखाधड़ी केवाईसी के माध्यम से लगाए गए फिंगर और निकाला गेहूं

  • Apr 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image


पिछोर, अनु विभागीय अंतर्गत आने वाली ग्राम रही मे खाद्यान्न विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी करके फिंगर लगाएं और हड़प्पा सारा गेहूं ग्रामीण उपभोक्ताओं ने सीधा-सीधा आरोप लगाया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता जीतू पाराशर द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है केवाईसी कहकर खाद्यान्न के फिंगर लगाकर गेहूं हड़प्पा जा रहा है समय पर कई महीनों से राशन नहीं मिला है और वह भी आधा अधूरा दिया जाता है नापतोल में भी गड़बड़ करता है 1 किलो कम दिया जाता है खाद्यान्न विक्रेता द्वारा ग्रामीणों ने खाद्यान्न विक्रेता जीतू पाराशर पर यह आरोप लगाया है कि खाद्यान्न विक्रेता जीतू पाराशर दो दो शासकीय उचित मूल्य दुकानों का विक्रेता है लेकिन शासन द्वारा जो भी खाद्यान्न आता है उसे कालाबाजारी की जाती है लेकिन ग्रामीण उपभोक्ताओं के हक पर खाद्यान्न विक्रेता द्वारा डला जा रहा है डाका शासन-प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक