कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

  • Apr 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गेट पास की नई व्यवस्था सहूलियत के लिये ही है-कलेक्टर मयंक अग्रवाल


दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल आज आकस्मिक रूप से जिला चिकित्सालय पहुंचे और चिकित्सालय का भ्रमण कर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर जिला चिकित्सालय के हीमोडायलिसिस रूम पहुंचे सिविल सर्जन डॉ नामदेव ने बताया यहां 6 मशीनें है। कलेक्टर अग्रवाल ने एनआरसी, पोषण पुर्नवास केन्द्र, बाल चिकित्सा गहन ईकाई, मातृ एवं शिशु रोग, (इन बोर्न यूनिट एवं आऊट बोर्न यूनिट) पीआईसीयू, स्पेशनल केयर न्यू बोर्न यूनिट, आईसीयू वार्ड, जिला चिकित्सालय परिसर में लगे आक्सीजन प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित  टीबी वार्ड को देखा और साफ-सफाई के साथ चिकित्सा व्यवस्थाओं सराहने के साथ व्यवस्थाएं और अच्छी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर अग्रवाल ने चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर के साथ सीटी स्केन, लेबर रूम एवं ऑपरेशन थियेटर को भी देखा । यहां बताया गया 20 डिलेवरी नार्मल और 8-10 सिजेरियन डिलेवरी औसतन हो रही है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया आज जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं को देखा है, बहुत सी व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई है। पानी और सफाई के लिये भी ये लोग लगे हुये है, सुधार‍ किये जा रहे है जिससे व्यवस्था और सुधर जायेगी। एनआईसी की यूनिट है और जो नया बन रहा है यह सभी पूरा हो रहा है और कई जगहो पर सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सकती है और कुछ छोटी दिक्कते है जैसे कि एसटीपी प्लांट से पानी गार्डन तक नहीं आ रहा है जिसको ठीक करवाना तुरंत आवश्यक है, कुछ लाईट की दिक्कते है जिनको हफ्ते या दस दिन में प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा, जिससे सारी सुविधाएं हो सकें। पीने के पानी की व्यवस्था को दिखा लिया जायेगा। उन्होंने कहा एक ऐनेस्थीसिया डॉक्टर शायद छुट्टी पर है, बाहर से हायर करने के लिये परीक्षण करवाया जायेगा, जैसी भी संभावना होगी जरूर करवा लिया जायेगा। उन्होंने कहा जिला अस्पताल में गेट पास की नई व्यवस्था दस से पंद्रह दिन पहले चालू की गई है, जो कि सहूलियत के लिये ही है, जैसे-जैसे अस्पताल में भीड़ बढ़ती है मरीज जिसका वास्तव में इलाज हो रहा है, उन्हें परेशानी और असुविधाएं होती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये पास सिस्टम है। यह व्यवस्था मरीजो और उनके साथियों को लिये ही की गई है। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुये कहा इस व्यवस्था का पालन किया जाये। कलेक्टर के इस भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन डॉ राजेश नामदेव, आरएमओ डॉ जलज बजाज, डॉ विक्रांत चौहान, डॉ आवेश अग्रवाल, डॉ सोनू शर्मा, डॉ एलविन, डॉ राजपूत, डॉ अनंत कुमार  सहित जिला चिकित्सालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक