बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर निकला भब्य चल समारोह

  • Apr 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सीहोर। बहुजन समिति सीहोर के तत्वाधान में बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 9:00 बजे अंबेडकर पार्क  में बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर किया गया। तत्पश्चात भव्य चलसमारोह अम्बेडकर पार्क गंज से प्रारंभ होकर भोपाल नाका, कोतवाली चौराहा एवं मुख्य मार्ग से होते हुए बाल बिहार ग्राउंड में चल समारोह का समापन हुआ। चल समारोह में बाबा साहेब एवं महापुरुषों की मनमोहक झांकियाँ आकर्षण का केन्द्र रही। चल समारोह का कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया।  बाल विहार ग्राउण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रम  का भी आयोजन किया गया। साथ ही सभा को संबोंधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीमराव बौद्ध ने अपने विचार व्यक्त करते हुए  कहां कि मजबूत और सशक्त देश का निर्माण केवल बाबा साहब के विचारों से ही किया जा सकता है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि बंशीलाल धनवाल संभागीय  अध्यक्ष अजाक्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए । विशेष अतिथि के रूप में डी.बी. बड़ोदिया, कमल मालवीय, इंजीनियर अंकिता उपस्थित रहे। संघ प्रिय कमलेश दोहरे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बाबा साहेब का स्वतंत्रता आंदोलन के समय जो प्रभाव था, आज उससे कई गुना ज्यादा हो गया है। उन्होंने न सिर्फ संविधान निर्माण में सबसे अहम रोल अदा किया बल्कि समाज में पिछड़ों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई। बाबा साहेब ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। हम बाबासाहेब को कोटि कोटि नमन करते हैं। 

 कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल कीर, नवीन भैरवे, पंकज शर्मा, नीरज जाटव, शुभम कचनेरिया, राजेश जांगड़े, हरिओम बौद्ध,  चाँदसिह मेवाड़ा की विशेष भूमिका  रही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरूण मालवीय, देवेंद्र दोहरे, बंटी जाटव, लक्ष्मी नारायण, हेमंत भारती, कृपाल वर्मा, राहुल अहिरवार, सतीश मालवीय, विक्रम सूर्यवंशी, जितेन्द्र बामनिया, अशोक सूर्यवंशी, राधे, अनिल जाटव, मोहन बौद्ध सहित सेकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक