रॉयल कोठारिस बने मोतीलाल मूणोत कप के चैम्पियन, गुगलिया सुपरकिंग्स उपविजेता

  • Apr 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बेंगलुरू :श्री काँठाप्रांत युवक परिषद, बैंगलुरु के तत्वावधान में आयोजित “मोतीलाल मूणोत कप” क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। ओकलीपुरम स्थित रेल्वे ग्राउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट में टीम रॉयल कोठारिस ने गुगलिया सुपर किंग्स को हराकर KPPL-5 का खिताब जीता। अरिहंत एवेंजर्स, पितलिया एवेंजर्स, पीजे चेलेंजर्स, गांधी ग्लेडियटर्स, कुबेर रॉयल्स, गुगलिया सुपर किंग्स, रॉयल कोठारिस, वर्धमान ड्रीम्स 11, हॉरिज़ोन स्ट्राइकर्स, जेएफसीसी वारियर्स, टीम एम जे एवं केशरी कैपिटल्स के बीच 4 दिनों तक चले मुकाबलो में पी जे चेलेंजर्स, हॉरिज़ोन स्ट्राइकर्स, गुगलिया सुपर किंग्स एवं रॉयल कोठारिस ने सेमिफाइनल में जगह बनाई तथा एक नजदीकी एवं रोमांचक फाइनल मुकाबले में रॉयल कोठारिस ने गुगलिया सुपरकिंग्स को हराकर मोतीलाल मूणोत कप अपने नाम किया।प्रतियोगिता में प्रवीण सुराणा को सर्वाधिक छक्को, रितिक कोठारी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, प्रवीण सुराणा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं हितेश कटारिया को मेन ऑफ द सिरिज पुरस्कार से नवाजा गया फाइनल मुकाबले के पश्चात पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत काँठाप्रांतीय महिलाओं द्वारा नवकार स्मरण से हुई। परिषद के अध्यक्ष देवराज कोठारी ने सभी का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी ज्ञात एवं अज्ञात महानुभावों को धन्यवाद दिया। इस दौरान मुख्य प्रायोजक महेंद्र मूणोत, फ़ूड प्रायोजक ललित गांधी,जर्सी प्रायोजक विनोद चानोदिया, खिलाड़ी नीलामी प्रायोजक राजेंद्र कोटरिया, पुरस्कार प्रायोजक श्रीपाल खीवेसरा, हिट एन विन प्रायोजक अमरचंद डागा, शीतल पेय प्रायोजक वसंतराज पितलिया एवं पेविलियन प्रायोजक मीठालाल पटवा का परिषद की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर महेंद्र मूणोत ने कहा कि इस आयोजन से न केवल काँठाप्रांतीय युवा खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है साथ ही दर्शकों के रूप में उपस्थित काँठाप्रांतीय बंधुगणों में जुड़ाव व अपनत्व भी बढ़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से काँठा परिषद काँठा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रहा है। केपीपीएल के संयोजक विजय गुगलिया एवं सह संयोजक अमित कोठारी के अनुसार बैंगलुरु में हुए इस आयोजन का रोमांच न केवल बैंगलुरु वासियो ने उठाया अपितु यू ट्यूब के माध्यम से भारत भर में बसे हजारो काँठाप्रांतीय बंधुवर भी इसके साक्षी बने। उनके अनुसार विजेता पुरस्कारों के साथ सभी मेचो के मेन आफ द मेच रहे खिलाड़ियों, मेच रेफ़रियों, ग्राउंड्स मेन इत्यादि को भी सम्मानित किया गया। मोतीलाल मूणोत कप के लगातार इस पांचवे आयोजन में हिस्सा ले रहे लगभग सभी टीम मालिकों ने आयोजन की सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए सफल आयोजन हेतु परिषद को धन्यवाद दिया। मोतीलाल मूणोत कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सीजन 5 की सफलता में परिषद के ट्रस्टियों, प्रायोजकों, टीम मालिकों, खिलाड़ियों के साथ साथ केपीपीएल खेल समिति के अरविंद टपरावत, अशोक कटारिया, भरत गांधी, चेतन कटारिया, देवेंद्र सिंघवी, दिलीप पटवा, गिरीश जैन, जयंत सेहलोत, मनोज गुगलिया, मनसुखलाल गांधी, राहुल कटारिया, राजेश कटारिया, सेखर चानोदिया इत्यादि का अहम सहयोग रहा।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक