विश्व शांति शनि शक्तिपीठ झरगांव तेतलपारा में 21 अप्रैल को रखा गया है दो दिवसीय श्री शनि महायज्ञ का आयोजन

  • Apr 20, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट



गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव तेतलपारा स्थान खजुर तालाब में 21/04/23  को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शनि महामंत्र जाप का आयोजन किया जायेगा वैशाख शुक्ल पक्ष 01 दिनांक 21/04/23 दिन शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं बाल कन्या शामिल रहेंगे वैशाख शुक्ल पक्ष 02 दिनांक 22/04/23 दिन शनिवार सुबह 8:00 श्री शनि देव जी का महामंत्र नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम छाया मार्तंड संभुतम तम नमामि शनिश्चरा नाम का प्रारंभ किया जाएगा एवं वैशाख शुक्ल पक्ष 03 दिनांक 23/04/23 दिन रविवार श्री शनिदेव के महामंत्र निरंतर जारी रहेगी वैशाख शुक्ल पक्ष 04 दिनांक 24/04/23 दिन सोमवार को सुबह 8:00 बजे श्री शनिदेव महामंत्र का समापन किया जाएगा एवं नगर भ्रमण समापन के पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन रखा गया है। इस महायज्ञ के मुख्य कर्ता श्रीमती कल्पलता सिंह , श्री सत्यवान सिंह इस शनि महायज्ञ के पुजारी श्री दुर्गा कांत वैष्णव जी रहेंगे। इस पावन अवसर पर सभी क्षेत्रवासी सहपरिवार एवं अपने इष्ट मित्रों  के साथ पधार कर पुण्य का भागी बने।


विनती विश्व शांति शनि शक्ति पीठ झरगांव तेतलपारा स्थान खजूर तलाब

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक