यातायात और नगरपालिका की संयुक्त कार्यवाही केवल दिखावा

  • Apr 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

धन्ना सेठो की चापलूसी और गरीबो के रोज के चालान 

शिवपुरी शहर मैं नगर पालिका और यातायात पुलिस द्वारा रोज कोई न कोई कमी निकाल कर गरीब लोगों के चालान काटे जा रहे है कभी किसी ठेले बाले के पास या किसी गरीब दुकानदार के पास डस्तविन न होने पर चालान काट दिया जाता हैं तो कभी किसी दुकानदार की अतिक्रमण के नाम पर हजारों का चालान वसूला जा रहा हैं जबकि आधे शहर मैं अतिक्रमण रासूकदारो ने कर रखा हैं और पूरा शहर मैं नगर पालिका के गिनती के डस्तविन देखने को मिलते हैं लोग अपना कचरा घरों से निकल कर रोडो पर फेक कर जाते है जिन सड़को पर चालान करने बाले अधिकारियों का रोज का निकलना होता हैं उन पर कार्यवाही इस संयुक्त टीम के द्वारा आज तक नही की गई हैं क्योंकि ये फोन लगवाने मैं माहिर है संयुक्त टीम की तो कार्यवाही सिर्फ और सिर्फ गरीब और भोली भाली जनता पर होती है जिनके पास में फोन लगवाने की दम नहीं है अवैध रूप से दबंगों द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण उसे हटाने के लिये सयुक्त टीम कब पहुचेगी इनका रोडो के किनारे पर स्थाई रूप से सरिया डला रहता है जिनके घरों के आगे आदि रोड तक ईटे रखी रहती हैं क्या शासन प्रशासन नहीं दे रहा दिखाई जानकारी होने के बाद भी नहीं कर पाते ठोस कार्यवाही क्योकि इनको तो गरीबो के जलते चूल्हे दिखते हैं जिन को बुझाने का कार्य ये सयुक्त टीम कर रही हैं, एक कारण ये भी हैं कि धन्ना सेठो द्वारा अधिकारी गणों की अच्छे से  सेवा पानी की जाती हैं जिस कारण इस सयुक्त टीम की बोलती बंद रहती हैं जिससे ये उन पर  नहीं करते किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही और यही सब शिवपुरी की जनता को देखने को मिल रहा है जहां शहर में हो रहे अवैध रूप से अतिक्रमण को लेकर अभी तक शासन प्रशासन का ध्यान नहीं गया है और अगर जाता भी है तो केवल और केवल टीम गठित तक यह कार्यवाही नजर आती है बाकी धरातल पर कुछ दिखाई नहीं देता है हमेशा एक ही आश्वासन मिलता है कि कार्यवाही हो जाएगी लेकिन कार्यवाही नहीं हो पा रही है.

जिस थीम रोड का हवाला देकर चलानी कार्यवाही की जा रही हैं उसी थीम रोड के धन्ना सेठ मलिक बने बैठे हैं उनका कुछ नही होता गरीबो पर चालान होता रहता हैं यही सयुक्त टीम का काम हैं

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक