22 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती पर अमलीपदरमें होगी विशेष पूजा-अर्चना ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ने अपील की की समाज के सभी साथी भाईयो ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होवे,,,

  • Apr 22, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

22 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती पर अमलीपदरमें होगी विशेष पूजा-अर्चना ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ने अपील की की समाज के सभी साथी भाईयो  ज्यादा से ज्यादा  संख्या में उपस्थित होवे,,,

 


त्रिलोकी तिवारी ब्यूरो चीफ, गरियाबंद

अमलीपदर । तहसील मुख्यालय अमलीपदर में अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की जयंती पर विप्र समाज द्वारा मानस भवन परिसर स्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विशेष रूप से  रोशन लाल अवस्थी जी राष्टीय उपाध्यक्ष  ब्राम्हण समाज  विनय पाण्डेय जी  प्रांतीय उपाध्यक्ष  सरवन सतपथी जी  ब्रामण समाज के अध्यक्ष त्रिलोकी तिवारी जी और ग्राम के समाज के पदाधिकारी सदस्य गण ज्यादा से ज्यादा संख्या में रहेंगे


सुबह 9ः00 बजे समाज जनों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर महाआरती की जाएगी।     ब्राम्हणसमाज  के अध्यक्ष त्रिलोकी तिवारी ने सभी विप्र जनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। साथ में नाश्ता और विशाल भंडारा का आयोजन है   ब्राम्हण समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति रहेगी भगवान परशुराम जयंती  के अवसर पर  नगर भ्रमण   में भगवान की जयकारा होगी   पूरा समाज के  वरिस्टजन रहेंगे

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक