पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  • Apr 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ए.टी.एम. कार्ड बदलकर पैसा निकालने की वारदातो को भी अंजाम दे चुका है गिरफ्तार आरोपी


आरोपी के कब्जे से ए.टी.एम. कार्ड, 07 पेटी अवैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन जप्त



पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शाहनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर आरोपी के कब्जे से कब्जे से देसी प्लेन मदिरा शराब की 7 पेटी कुल 63 लीटर कीमती करीब 19250 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त उपरोक्त मोटर साइकिल कीमती करीब 20 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 39250 रूपये का जप्त किया गया है । आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मेमोरेण्डम कथन लिये गये जिसमें पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य अपराधों एवं वारदातो के संबंध में पूँछताछ की गई तो उक्त आरोपी द्वारा पुलिस टीम को बताया गया है कि आरोपी द्वारा पूर्व मे रैपुरा  एवं अन्य जगहो पर लगे ए.टी.एम. बूथो में भोलभाले एवं जानकारी न रखने वाले लोगो से पैसे निकलवाने में मदद करने के बहाने से ए.टी.एम. कार्ड बदलकर उनके बैंक खातो से पैसे आहरित कर लेता था । आरोपी द्वारा उक्त जानकारी पुलिस टीम को बताये जाने के उपरान्त मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा थाना प्रभारी रैपुरा उनि सुधीर बैगी एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति पाण्डेय को मामले की तफतीश एवं सत्यापित जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर एवं थाना प्रभारी रैपुरा द्वारा मामले में आरोपी द्वारा बताई गई घटना की पडताल की गई जो घटना सही पाई गई । आरोपी के विरूद्ध थाना रैपुरा में धोखाधडी कर एटीएम कार्ड बदलने का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है । आरोपी से पूँछताछ पर अन्य मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावनाये हैं ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उनि सुधीर बैगी, थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति पाण्डेय, उप निरीक्षक प्रज्ञा परौहा, संतोष मसराम ,सहायक उप निरीक्षक भैयामन सिंह, प्र.आर. संदीप सिंह, धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक आशुतोष तिवारी, महेश विश्वकर्मा, अनिल बघेल, नितेश असाटी, महिला आरक्षक रश्मि गौर, एवं साइबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र राजावत, राहुल पांडे का विशेष योगदान रहा है । उक्त संपूर्ण पुलिस टीम की पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा प्रशंसा की गई है ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक