हत्या के अपराध में फरार शेष आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Apr 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

अमायन । दिनांक 11/04/23 को पूर्व रंजिश व पानी की लेजम को लेकर ग्राम धौरखा थाना अमायन के पंकज गुर्जर, रोशन गुर्जर, दिलीप गुर्जर, गब्बर गुर्जर, भगवंत गुर्जर तथा करन सिंह गुर्जर, रामअख्तयार सिंह गुर्जर, श्याम सिंह गुर्जर वीरेन्द्र सिंह गुर्जर के बीच आपस में लडाई झगडा हो गया था जिसमें आरोपीगणो द्वारा वछ / भाले से आक्रमण कर दिलीप गुर्जर पुत्र पुलंदर सिंह गुर्जर उम्र 55 साल निवासी ग्राम धौरखा की मृत्यु हो गई थी जिस पर से आरोपी करन सिंह गुर्जर, राम अख्तयार सिंह गुर्जर, श्याम सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर के विरूद्ध अपराध क्र. 38/23 धारा 302,307 भादवि. का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था तथा प्रकरण के आरोपी राम अख्तयार सिंह गुर्जर, श्याम सिंह गुर्जर, वीरेन्द्र सिंह गुर्जर को दिनांक 12/04/23 को ही गिरफ्तार कर उप जेल मेहगाँव में  न्यायलय के आदेश से जेआर पर निरूद्ध कराया गया तथा शेष फरार आरोपी करन सिंह गुर्जर की तलाश की जा रही थी ।

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में एवं मेहंगाव एसडीओपी आर. के. एस. राठौर के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे, गंभीर अपराधों के आरोपियों की धरपकड के पालन में कल दिनांक 21/04/23 को रात्रि में सूचना मिली की उक्त अपराध का फरार आरोपी करन सिंह गुर्जर अडोखर क्षेत्र में देखा गया है।  सूचना पर से आरोपी करन सिंह गुर्जर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया तथा पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त औजार को जप्त किया जाकर आरोपी का जेआर तैयार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

सराहनीय योगदान - उपनिरीक्षक सुनील सिंह सिकरवार थाना प्रभारी अमायन, का. प्रधान आरक्षक कोमल सिंह, आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक जीतू यादव, सैनिक अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक