बेजुबान पक्षीयो को प्यास बुझाने के लिए अपने आसपास पानी के परिंडे लगाओ।

  • Apr 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

एक समझदारी भरा कदम उठाओ

अशोक पाठक/पुष्पांजली टुडे

मुरैना -हम तो मनुष्य हैं, पानी का इंतजाम कैसे भी कर लेंगे। लेकिन बेजुबान पक्षी प्यास बुझाने के लिए किससे कहेंगे। वे तो हम पर ही आश्रित हैं तपती धूप में हीट स्ट्रोक के कारण लगातार पक्षियोँ की मौत हो रही है। पक्षियों की चहचहाहट बरकरार रहे इसलिये छतों पर,आंगन और बगीचे में सकोरे रखिए...। गर्मी के मौसम में उन्हें दाना-पानी रखने के लिए दांगी बाबा की कृपा से राजू कंस्ट्रक्शन बानमोर के संस्थापक नाथूराम सुसेरा वाले के नेतृत्व में विलुप्त होती गौरैया पक्षी के संरक्षण हेतु सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम राजपूत द्वारा पक्षियों के दाना पानी के लिए "एक सकोरा पंक्षियों के नाम"अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 200 सकोरे रखने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही जनजागरूकता फैलाने निशुल्क सकोरे वितरित किये जा रहे हैं जिसके माध्यम से पक्षियों के लिए दाना पानी रखने और लोगों को प्रेरित करने के लिए इस अभियान के भागेदारी कार्यकर्ता-भूपेंद्र किरार,आशीष किरार ,बंटी किरार कल्लू गुर्जर गौसेवक बानमोर ,दीपक श्रीवास नेता भाई गौसेवक बानमोर मनीष राठौर समाजसेवक आदि जागरुक कार्यकर्ता ने सहभागिता से कार्य किया।।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक