शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव तेतलपारा में मनाया गया पढई तिहार

  • Apr 26, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

मैनपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद डी एस चौहान, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चंद्राकर के निर्देशन में आज पूरे गरियाबंद जिला के प्राथमिक विद्यालयों में अंगना म शिक्षा3.0 के तहत पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया इसी कड़ी में विकास खण्ड मैनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव तेतलपारा संकुल केंद्र झरगांव में भी  25 अप्रैल को प्रातः विद्यालय के सभागार में अंगना म शिक्षा 3.0कार्यक्रम के तहत

पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य श्रीमति लक्ष्मी पटेल ,अध्यक्षता शाला समिति अध्यक्ष  श्रीमति द्रोपती नागेश विशेष अतिथि मेनुराम पटेल, करण पटेल, महेन्द्र नागेश,प्रवीणचंद ध्रुवा  उपस्थित रहे।एक्टिव मदर कम्युनिटी सदस्य के सम्बंध में जानकारी दिया गया ।कार्यक्रम में कक्षा पहिली में नव प्रवेश लेने वाले आगनबाड़ी के 25 चिन्हित बच्चे भी अपने माताओ के साथ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या दायनी माँ सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ हुआ । संस्था के प्रधानपाठक वेदनारायण ध्रुवा द्वारा पढई तिहार अगना म शिक्षा3.0की विस्तार जानकारी प्रदान कर ग्रीष्म अवकाश में माताओ द्वारा घर में अपने बच्चों को खेल खेल में विभिन्न सब्जी,भिंडी,आलू,टमाटर, मिर्च आदि के माध्यम से अध्ययन अध्यापन को रोचक एवं रूचि पूर्ण बनाकर बच्चों में शीघ्र सीखने की गतिविधि बताकर बच्चों में सीखने ललक पैदा कैसे कर सकते है उसे विस्तार पूर्वक बताया गया। विभिन्न गतिविधियों को माताओ के समक्ष दिखाया गया ।अंगना म शिक्षा के तहत समय समय पर माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, शिक्षा के महत्व के साथ कोरोना से बचाव एवं गर्मी को ध्यान में रखकर विभिन्न सावधानियों से अवगत किया गया।उपस्थित माताओ को अंगना म शिक्षा के महत्व से परिचित कराया गया तथा किस तरह घर मे भी बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर रखा सकता है ।कार्यक्रम उपस्थित माता

घरमनी नागेश के माध्यम से उनके बच्चों के गतिविधि करवा कर समझाया गया।शासन द्वारा एफ एल एन के तहत प्राप्त विभिन्न खिलौनों को प्रदर्शित कर दिखाया गया।कार्यक्रम में माताओ की उत्साह जनक उपस्थिति रही। जनपद पंचायत सदस्य श्रीमति लक्ष्मी पटेल शासन के इस योजना का खुभ प्रसंशा कर अपने गांव के हर बच्चे तक पहुचाने उपस्थित माताओं को आह्वान किया। शाला समिति अध्यक्ष द्रोपति नागेश शासन के विभिन्न योजनाओं का जानकारी प्रदानकर ग्राम के माताओ द्वारा शिक्षा के विकास में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए बधाई दी।कार्यक्रम को पालक महेन्द्र नागेश, नागेश्वर पटेल ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक वेदनारायण ध्रुव एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक सुरेशचन्द्र  टांडिल  द्वारा किया गया।कार्यक्रम की गरिमा बनाये रखने अपना अमूल्य योगदान देने वालो में शिक्षक  गोकुलराम बघेल, गोविंद यादव, श्रीमती चंद्रकांति नागेश


 आँगन बाड़ी कार्यकर्ता रेवती पाथर  सभी पालकगण  प्रवीणचंद ध्रुवा, नागेश्वर पटेल, महेन्द्र नागेश, तुला राम नागेश,अनीता पटेल, घरमनी नागेश सहित अन्य माताए उपस्थित रहे।

news_image
news_image

COMMENTS