एक सैकड़ा मेधावी छात्र छात्राओं के साथ हुआ कायस्थ रत्न अलंकरण सम्मान

  • Apr 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पर सजा फूल बंगला और लगे छप्पन भोग......

ग्वालियर। भगवान श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर कायस्थ छात्रावास दौलत गंज पर आज  25  अप्रैल मंगलवार को भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर को फूल बंगला से सजाया गया भगवान का पूजन एवं अभिषेक कर छप्पन भोग लगाए गये। भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन पंडित श्री राजेश्वर राव जी ने किया। कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए चित्रगुप्त प्रकटोत्सव समिति के सचिव अरुण कुलश्रेष्ठ जी  ने बताया कि भगवान श्री  चित्रगुप्त प्रकटोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रमों के तहत आज मंगलवार 25 अप्रैल को भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन श्रृंगार सुप्रसिद पंडित राजेश्वर राव जी ने किया, भगवान के मंदिर को फूल बंगला से सजाया गया और भगवान श्री चित्रगुप्त जी के समक्ष छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया । धार्मिक आयोजन के अलावा आज एक भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया। भव्य समारोह में मुख्य अतिथि कायस्थ शिरोमणि जिला अध्यक्ष भाजपा श्री अभय चौधरी जी रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुलश्रेष्ठ जी ने किया।

भव्य समारोह का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ हुआ । समारोह में कक्षा 9 से कक्षा 12  तक के सर्वोच्य अंक प्राप्त एक सैकड़ा से अधिक  मेधावी छात्र छात्राओं सम्मान किया।  इसी के साथ ही अलग अलग क्षेत्रों मे उत्कृष्ठ कार्य करने बाले सामाजिक बंधुयों को कायस्थ रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।  सम्मान पाने वालों में डा गुंजन श्रीवास्तव चिकित्सा क्षेत्र से, श्याम श्रीवास्तव पत्रकारिता एवं समाजसेवा क्षेत्र से देवशरण श्रीवास्तव समाज सेवा एवं राजनीति सुनील श्रीवास्तव राजनीति क्षेत्र  भूपेंद्र श्रीवास्तव जनसेवा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र वैभव श्रीवास्तव उद्योग व्यापार स्थापना एवं समाजसेवा डा सतीश श्रीवास्तव चिकित्सा क्षेत्र एवं साहित्य दिलीप श्रीवास्तव शिक्षा संस्थान एवं स्थापना श्री नयन किशोर श्रीवास्तव कवि एवं साहित्य क्षेत्र से रहें।

संगीत मय कार्यक्रम का आनंद लेने के उपरांत हज़ारों की संख्या में उपस्तिथ सभी जनों ने विशाल भंडारा प्रसादी ग्रहण की।

news_image

COMMENTS