सिटी पुलिस ने चोरी की 26 बैटरियों एवं सोने चांदी के जेवरात सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • Apr 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे व नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेड्डी के मार्ग दर्शन में चलाये गये चोरों की धडपकड अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली निरीक्षक शिव सिंह यादव व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

(1) फरियादी राजेश कुमार ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 18/04/23 को रात्री में मेरी टमटम क्र. एमपी 30 आर 3269 मकान के बाहर खड़ी कर दी थी, कोई अज्ञात चोर टमटम की बैटरियां चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्र. 137/ 23 धारा 379 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। पूर्व में भी टमटम से बैटरियां चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रहीं थी इन शिकायतों को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा गम्भीरता से लेकर टीम गठित की गई टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहिचान कर उनके कब्जे से 26 बैटरियां एवं चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसायकिलें हीरो पेशन प्रो एवं हीरो स्प्लेण्डर एवं तार काटने वाला कटर आरोपियों से जप्त किया गया। उक्त आरोपियों में से एक आरोपी बेटरी की दुकान भी चलाता है जहां से चोरी की गई बैटरियों को ग्राहको को कम दाम में बेचने का काम करता है।

(2) फरियादिया निर्मला देवी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 21/04/23 व 22/04/23 की दरमियानी रात को कोई अज्ञात चोर मेरे कमरे का ताला तोड़कर चांदी की पायल, चांदी की करधनी, सोने की बेसर एवं 3000 रूपये नगदी चोरी कर ले गया है । उक्त  रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अप.क्र. 141/23 धारा 457,380 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना दिनांक 26/04/23 को मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया मशरूका चांदी की पायल, चांदी की करधनी, सोने की बेसर एवं 3000 रूपये जप्त किये गये।

मशरूका की अनुमानित कीमत :-

26 बेटरियों की कुल कीमत 1,50,000/- रूपये, सोने - चांदी के जेवरातों की कीमत 20,000/- रूपये है।

संयुक्त टीम जिसके द्वारा कार्यवाही की गई उनमें मुख्य रूप से सिटी कोतवाली निरीक्षक शिव सिंह यादव, उपनिरीक्षक अतुल सिंह भदौरिया,प्रधान आरक्षक सुनील कुमार, प्रधान आरक्षक दीपक सिकरवार, प्रधान आरक्षक रमाकांत शर्मा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र भदौरिया आरक्षक अभिषेक यादव, आरक्षक दीपक राजावत, आरक्षक आनंद त्रिपाठी, आरक्षक सुनील, आरक्षक राहुल राजावत, आरक्षक अमन राजावत, की सराहनीय भूमिका रही

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक