जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर( समर कैंप ) का सी.एम.राइज़ विद्यालय में हुआ शुभारंभ

  • Apr 27, 2023
  • Ritesh Katare Balaghat

news_image

हमेश कटरे रिपोर्टर पुष्पांजली टुडे न्यूज बालाघाट

विद्यार्थी जीवन में अध्ययन- अध्यापन के साथ अन्य कौशलों का विकास होना भी अत्यंत आवश्यक होता है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बालाघाट शहर के सी.एम. राइज़ शास. वीरांगना रानी दुर्गावती उच्च. माध्य. विद्यालय बालाघाट में जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सी.एम. राइज़ प्राचार्य डॉ. युवराज राहंगडाले ने मुख्य अतिथि अश्विनी उपाध्याय ( जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट ) का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया साथ ही अन्य स्कूल लीडर जिसमें पी.एल.उके माध्यमिक प्रधान पाठक, रश्मि बिसेन प्राथमिक प्रधान पाठक ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प समर्पित कर मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। गायन शिक्षक अभिजीत सिंह ठाकुर एवं वादन शिक्षक मयंक बसोने के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की मनमोहक प्रार्थना की सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों का मन मोह लिया।

प्राचार्य डा वाय आर रहांगडाले ने उपस्थित सभी छात्रों व शिक्षकों को किया संबोधित

ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य ने कहा कि  ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के कौशलों का  प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सी.एम.राइज़ विद्यालयों की परिकल्पना को साकार करते हुए जिन विधाओं में शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा उनमे प्रमुख रुप से गायन शिक्षक अभिजीत सिंह ठाकुर के द्वारा शास्त्रीय गीत, लोकगीत , देशभक्ति गीत, वादन शिक्षक मयंक बसोने के द्वारा तबला, ढोलक, की-बोर्ड, हारमोनियम, कांगो, गिटार, असेंबली बैंड , नृत्य शिक्षक अजय कनोजिया के द्वारा कथक नृत्य, फोक डांस, सेमी क्लासिकल डांस, सिखाया जाएगा । इसी प्रकार प्रेमलाल बनवाने के द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत पेपर क्राफ्ट, थंब पेंटिंग, थर्माकोल डिजाइन, फोटो फ्रेमिंग, वर्ली पेंटिंग तथा  खेल शिक्षक नवजीत दुबे के द्वारा राइफल शूटिंग, आर्चरी (तिरंदाजी ) एवं टेबल टेनिस जैसी अति आवश्यक विधाओं के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। विद्यालय में इन सभी प्रशिक्षणार्थीयों विद्यार्थियों के लिए प्रातः 8:00 से 10:00 का समय निर्धारित किया गया है । ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर  दिनांक 01 मई से 13 मई 2023 तक संचालित किए जाएंगे, इसमे लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न विधाओं मे भाग ले रहें हैं। संस्था प्राचार्य ने बताया कि सी.एम राइज़ विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर उनके उज्जवल भविष्य हेतु प्रतिस्पर्धात्मकता के इस दौर में इन विधाओं में प्रशिक्षित करना हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं । हम अपने उपलब्ध संसाधनों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कोई बाधा नहीं आने देंगे। म.प्र.शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी.एम.राइज़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए समस्त विद्यालय परिवार सदैव प्रयास कर रहा हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय ने की तारीफ

ने कहां की संपूर्ण बालाघाट जिले के सी.एम.राइज़ विद्यालयों की बात की जाए तो शहर का सी.एम.राइज़ शास.वीरांगना रानी दुर्गावती विद्यालय एक अलग ही छवि को प्रदर्शित करता हैं। इस विद्यालय के प्राचार्य डॉ.युवराज राहंगडाले की नवाचारी सोच का ही परिणाम हैं कि न सिर्फ बालाघाट में वरन् प्रदेश स्तर पर भी इस स्कूल की प्रसंशा की जा रही हैं, जो हमारे लिए संतोष प्रदान करने वाला हैं । अपने संक्षिप्त व प्रभावशाली उद्भोदन के बाद मुख्य अतिथि व संस्था प्राचार्य ने तिरंदाजी व राईफल शुटींग का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन शिक्षक संजय वानखेड़े ने किया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक