जीतो युवाओं द्वारा तीन दिवसीय सर्फ़िंग का आयोजन

  • Apr 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

उडुपी के पास मुल्की में हुई सर्फ़िंग

बेंगलुरू :जीतो बैंगलुरु नार्थ की युवा विंग द्वारा समुदाय में पानी के खेल एवं सर्फ़िंग का डर दूर करने के उद्धेश्य से अनुभवी प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में उडुपी के पास स्थित मुल्की में युवा सदस्यों के लिये तीन दिवसीय सर्फ़िंग का आयोजन किया गया। भारत में सर्फ़िंग की राजधानी कहे जाने वाले मुल्की के इंडिका सर्फ स्कूल की मेजबानी में यह आयोजन किया गया। 60 सदस्यों के दल को जीतो बैंगलुरु नार्थ के राजाजीनगर स्थित कार्यालय से जीतो पदाधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जीतो अपेक्स निदेशक व युवा संयोजक विनोद जैन ने इस तरह की शानदार पहल पर युवा विंग की सराहना की। जीतो बैंगलुरु नार्थ के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा व महामंत्री सुधीर गादिया ने कहा कि पढ़ना और व्यापारकी ओर रूख कर लेने की समाज में एक की आम धारणा को तोड़ते हुए आज का युवा रोमांचकारी और साहसी खेलों में अपनी भागीदारी को बढ़ा रहा है। सर्फ़िंग दल को झंडी दिखाने के अवसर पर केकेजी जोन महामंत्री दिलीप जैन, नार्थ उपाध्यक्ष राजेश मुथा व सुभाष खीवेसरा, कोषाध्यक्ष विजय सिंघवी, सह कोषाध्यक्ष मिश्रीमल कटारिया, सचिव विमल कटारिया, जोन महिला संयोजक यश्मा जैन, साउथ महिला अध्यक्ष सुनीता गांधी,नार्थ महिला अध्यक्ष बिंदु रायसोनी, महामंत्री सुमन वेदमुथा व कोषाध्यक्ष मधु कटारिया भी उपस्थित थे।आयोजन के संयोजक निकिता बड़ेरा एवं रूषाली जैन के अनुसार लीक से हटकर एवं रोमांच से भरपूर तथा पूरी सुरक्षा के साथ आयोजित इस तीन दिवसीय सर्टिफाइड कोर्स के आयोजन के लिये पहल, समन्वय एवं निष्पादन के कार्य में युवा अध्यक्ष मनीष कोठारी एवं महामंत्री खुशी पोरवाल का मार्गदर्शन तथा उपाध्यक्ष निशांत जैन व ऋषभ बोहरा, समिति सदस्य यश मेहता, अभिषेक जैन व आशीष टपरावत का निरंतर सहयोग मिला।उन्होंने बताया कि तीन दिनों के आयोजन में पंजीकृत प्रतिभागियों को सर्फिंग की मूल बाते समझाई गई तथा सर्फिंग की तकनीक व व्यावहारिक अनुभव से अवगत कराया गया। प्रथम दिन समुंद्र तट पर बाँन फ़ायर एवं सूर्यास्त देखना, दूसरे दिन की शुरुआत सर्फिंग पाठ से हुई व शाम में उडुपी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण तथा तीसरे दिन साहस के साथ लंबी सर्फिंग प्रतियोगिता के साथ आयोजन का समापन हुआ।

जीतो बैंगलुरु नार्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा के अनुसार तीन दिनों के प्रशिक्षण से युवा आत्मविश्वास के साथ  सर्फ पर तैरने और लहरों को पार करने में सक्षम बने। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उनके अनुसार जीतो बैंगलुरु नार्थ के युवाओं द्वारा आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों की सर्फिंग से शुरुआत भर हुई है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक