राधनपुर तालुका मे समन्वय परियोजना के तहत बेस्ट स्कूल, बेस्ट हेड टीचर और बेस्ट टीचर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया

  • Apr 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 पाटन/गुजरात।  जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाटन के मार्गदर्शन में राधनपुर तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हरखाभाई जे नाडोदा एवं राधनपुर तालुका शिक्षा परिवार ने समन्वय परियोजना के तहत सर्वश्रेष्ठ विद्यालय, सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार का आयोजन किया जिसमें सबसे पहेले प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं विद्यालयों को ऑनलाइन पंजीकरण किया था, उसके बाद 

 तालुक शिक्षा अधिकारी हरखा भाइ नाडोदा साहब की सूचना तहत तालुका कार्यालय द्वारा विद्यालय, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के स्थल निरीक्षण हेतु 3 टीमों का गठन किया गया तथा निर्धारित नमूना प्रारूप के अनुसार विद्यालयों का आमने-सामने निरीक्षण किया गया।  इसका आयोजन पहली बार वर्ष 2022-2023 में किया गया।  जिसे हर साल सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। प्रथम वर्ष में वल्लभनगर प्रा.  सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में,  कोलापुर प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री हरेशभाई प्रजापति को बेस्ट हेड टीचर और श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में जूना पोरोना प्रा.के  शिक्षक राधेश्यामभाइ साधुको पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  पुरस्कार में शील्ड, प्रमाण पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया। 


पहली बार यह पुरस्कार समारोह जूना पोराना प्रा. स्कूल में आयोजित किया गया।  जिसमें पाटन जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नेहलभाई रावल, राधनपुर तालुका पंचायत प्रमुख, सातलपुर तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सरोजबेन पटेल, के.नी.श्री, बी.आर.सी./सी.आर.सी.,दोनों यूनियनों के पदाधिकारी और तालुक के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित थे।  पूरे कार्यक्रम का आयोजन राधनपुर तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हरखाभाई जे. नाडोदा और हीराभाई के. पटेल सीआरसी राधनपुर 2 द्वारा किया गया।

news_image
news_image

COMMENTS