परिवार परामर्श

  • May 02, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

परिवार परामर्श शिविर संपन्न 4 परिवारों में हुआ राजीनामा 


नवागत पुलिस अधीक्षक का हुआ स्वागत


कुल 6 प्रकरण की हुयी सुनवायी




*सिटी रिपोर्टर शिवपुरी से राधा सैन की खास रिपोर्ट*


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में  पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में परिवार परामर्श का शिविर आयोजित किया गया

शिविर में सुनवाई योग्य कुल 6 प्रकरण को रखा गया जिसमें दोनों पक्ष उपस्थित हुए थे‌। आज के शिविर में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री रघुवीर सिंह जी का पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया और इस अवसर पर पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी जी का भी महिला परामर्श दाताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया,। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह ने कहा कि मैं प्रदेश की श्रेष्ठ परामर्श समिति में शुमार शिवपुरी की इस समिति के कार्यों को देखकर अभिभूत हूं और हम सभी मिलकर इस क्षेत्र में और बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे ताकि अधिकाधिक परिवारों को बिखरने से बचाया जा सके


परिवार परामर्श केंद्र के परामर्श दाताओं के सफल प्रयासों से 6 प्रकरणों में से 4 प्रकरणों में राजीनामा कराने में सफलता प्राप्त हुई और इस तरह 4 परिवारों को बिखरने से बचा लिया गया


शिविर में सबसे रोचक प्रकरण पूरा निवासी रामपाल कथा जिसका विवाह कोलारस निवासी सलोनी के साथ 10 साल पूर्व संपन्न हुआ था और उनके 7 साल की बेटी और 4 साल का बेटा भी था इन दोनों के बीच विवाद का विषय बेटी और बेटे को स्कूल में ना पढ़ाना और पति की शराब खोरी थी जबकि रामपाल एक संपन्न किसान है। परामर्श दाताओं के द्वारा बड़ी गहनता के साथ मामले को समझा गया और पति को समझाइश दी गई जिसका गहरा प्रभाव उसके मन पर पड़ा अब वह अपनी बेटी और बेटे दोनों का स्कूल में न केवल एडमिशन कराएगा बल्कि पढ़ाई पर भी ध्यान देगा और शराब छोड़ने की मनसे कोशिश करेगा इस समझाइश के बाद दोनों पति पत्नी एक साथ करेरा चले गए


लुधावली निवासी असलम का विवाह अशर्फी के साथ 2 साल पूर्व हुआ था और उसके 1 साल का बेटा भी था इन दोनों में विवाद और परेशानी की वजह ननद थी और अशर्फी का ऐसा मानना था कि उसके कारण पति पत्नी के बीच कलह है और परेशानी रहती है इसी के चलते वह पति से अलग रह रही थी। परामर्शदाता के द्वारा समझाइश दिए जाने पर अब अशरफ अलग मकान लेकर अपनी पत्नी के साथ रहेगा । 


हबीब खान निवासी झांसी का विवाह 4 साल पूर्व शानू शिवपुरी के साथ संपन्न हुआ था और उनकी 1 साल का बेटा है । इन दोनों के बीच विवाद की वजह पत्नी के द्वारा मोबाइल पर अत्यधिक बात करना है जिसके चलते पति पत्नी के बीच शक पैदा हो गया जो बाद में विवाद में बदल गया । 

इसी के चलते शानू विगत एक माह से ससुराल में रह रही थी। परामर्शदाता के द्वारा समझाइश दिए जाने पर अब शानू मोबाइल का उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करेगी और दिन भर मोबाइल पर बात नहीं करेगी इसके चलते इन दोनों के बीच समझौता संपन्न हो गया। 


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया  महिला थाना प्रभारी कोमल परिहार, कंट्रोल रूम प्रभारी विजेंद्र राजपूत, पुष्पा खरे, स्नेह लता शर्मा, बिंदु छिब्बर, प्रीति जैन, श्वेता गंगवाल, आकांक्षा गौड, गुंजन शर्मा नम्रता गर्ग मृदुल राठी, मथुरा प्रसाद, भरत अग्रवाल, समीर गांधी, संतोष शिवहरे, हरवीर, राजेंद्र राठौर ,राहुल गंगवाल, राजेश गुप्ता, राकेश शर्मा, डॉ इकबाल, सुरेंद्र साहू, डॉ विजय खन्ना उपस्थित थे

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक