पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की

  • Oct 21, 2022
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

उमाकान्त शर्मा दैनिक पुष्पांजली टुडे

नेताजी स्व मुलायम सिंह के बताए मार्ग पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि - बौहरे

भिण्ड । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शुक्रवार को सदर बाजार अटेर में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बीके बौहरे द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के सैकड़ों किसानों ने धरतीपुत्र के रूप में विख्यात किसानों के मसीहा मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज यादव ने नेताजी को श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव एक व्यक्ति नहीं विचार थे हमें उनकी विचारधारा को जन जन तक ले जाना होगा विशिष्ट अतिथि सपा नेता राजेश्वर यादव ने मुलायम सिंह यादव के रक्षा मंत्री के कार्यकाल में शहीदों के हित में उनका पार्थिव शरीर सम्मान घर पहुंचाने के फैसले को एक ऐतिहासिक फैसला बताया कार्यक्रम आयोजक बी के बौहरे ने कहा नेता जी के निधन पर सैफई में इकट्ठा हुए जनसैलाब ने यह सिद्ध कर दिया है कि नेताजी कितने महान थे हम सबको नेताजी के बताए हुए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी शोकसभा का संचालन देवराज यादव द्वारा किया गया श्रद्धांजलि सभा के अंत में नेताजी की आत्मशांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर राकेश यादव, संजय पुरोहित श्यामसुंदर यादव, मुरारी लाल आज्ञाराम यादव, बबलू दीक्षित ,सत्यदेव यादव शिवकुमार दीक्षित ,हरिमोहन यादव, रघुनाथ पुरवंशी मदन बोहरे अहरोली काली पानसिंह यादव अरविंद मिश्रा, संतोष यादव ,लायक यादव रामबरन यादव परमाल सिंह नावलीहार, ब्रह्मजीत यादव ,पूर्व सरपंच रामकिशन कुशवाहा, बालकिशोर मिश्रा, श्रीराम यादव ,रामदुलारे नाथूराम शर्मा, अशोक यादव, दलबीर यादव इंदल यादव मुन्ना पुरवंशी, अयूब अली, जाहिद खान ,वीरे दीक्षित ,राजू सोनी, बंटी सोनी, हबीब खान, श्रीकृष्ण समाधिया सुनील चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक