प्यासे पक्षियों को पानी पिलाएं आओ इस आदत को संस्कार बनाएं श्री ठाकुर

  • May 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सनक,सनन्दन,सनातन,सनत कुमार की तपोभूमि सनकुआ धाम सेंवढ़ा से वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाज सेवा टीम के संयोजक श्री ठाकुर एक ना एक यज्ञ हर दिन  करते रहते हैं,आपको बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी श्यामू ठाकुर कभी बेजुबान जानवरों को खाना खिलाते हैं तो कभी मासूम बच्चों को और कभी संतो का आशीर्वाद लेते हैं तो कभी वरिष्ठ अधिकारियों का स्नेह ।  

जी हां हम बात कर रहे हैं सनकुआ धाम की जिसे सभी तीर्थ स्थलों का भानेज कहा जाता है ऐसी तपोभूमि पर ही एक समाजसेवी ने भी जन्म लिया जो किसी ना किसी रूप में गरीबों, मासूमों, बेजुबानों,की सहायता कर संत उपदेशो व सनातन को मजबूत करने का काम करते रहते हैं, इसी कड़ी में आज वरिष्ठ समाजसेवी श्याम ठाकुर ने सेंवढ़ा नगर में जगह-जगह पक्षियों के लिए छीके टांगे और उन में पानी भरा इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्यामू ठाकुर ने कहा कि प्यासे पक्षियों को पानी पिलाएं आओ इस आदत को संस्कार बनाएं हम सभी लोग बेजुबान  प्यासे पक्षियों को पानी पिलाए और सही अर्थों में यज्ञ कर पुण्य प्राप्त करें। 

आपको बताना चाहेंगे कि वरिष्ठ समाजसेवी श्यामू ठाकुर के इन्हीं कई कार्यों को लेकर  कई वरिष्ठ अधिकारी,पत्रकार व साधु संत कई मंत्री, विधायक,केंद्रीय मंत्री भी समाजसेवी श्यामू ठाकुर को सम्मानित कर चुके हैं एवं उनकी प्रशंसा बड़े-बड़े मंचों से भी कर चुके हैं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक