जातिसूचक अभद्र टिप्पणी के विरोध में बैराड़ सेन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

  • May 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी।खबर शिवपुरी जिले की तहसील बैराड़ से है जंहा बैराड़ में सेन समाज के लोगों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा सेन समाज के लोगों द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुऐ बताया कि सोशल मीडिया पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग से संज्ञान में आया है कि कोलारस विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा अन्य भाजपा कार्यकर्ता से व्यक्तिगत वार्तालाप कर रहे है किंतु व्यक्ति वार्तालाप के बीच उन्होंने सेन समाज की भावनाओं को आहत करते हुए असंवैधानिक रूप से जातिगत द्वेष की भावना से अमर्यादित और अपमान जनक शब्द "दो कोड़ी का नौआ" कहकर भारतीय लोकतंत्र में एकता, अखंडता और भाईचारे को खंडित करते हुए तानाशाह जनप्रतिनिधि होने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिससे सेन समाज के समाजसेवकों, युवाओं और प्रबद्धजनो में  भयंकर आक्रोश व्याप्त है। सेन समाज घटना की घोर निन्दा करता है। सेन समाज सामाजिक न्याय के सूत्रधार जनायक कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शो पर चलते हुए अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी से करते हुए समाज के सभी वर्गो के साथ समाजस्य स्थापित कर शांति पूर्वक अपना कार्य करता है। इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो और सीघ्र जांच कर न्यायिक कार्यवाही की मांग तहसील कार्यालय बैराड़ को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन देकर की और कहा यदि मांग नहीं मानी गई तो सेन समाज जन आंदोलन करेगा ज्ञापन के दौरान दिनेश सेन अमरजीत सेन महेंद्रसेन नंदूसेन केशव सेन राजेश सेन गिर्राजसेन धर्मेंद्रसेन आकाशसेन गिर्राजसेन संतोष सेन सुनीलसेन हाकिम सेन लल्लू सेन गोलू सेन संजय सेन दिलीप सेन सतीशसेन  मुकेशसेन  नरेंद्रसेन राकेशसेन एवं अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।

news_image

COMMENTS