मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने किया पैदल फ्लैग मार्च

  • May 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

आईजी एवं भिण्ड एसपी के नेतृत्व में शहर में हुआ फ्लैग मार्च

भिण्ड । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिस की क्षेत्र में सतत् उपस्थिति दिखने संबंधी निर्देशों के पालन में चम्बल जोन पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06/05/2023 को शाम 6 बजे से 8 बजे तक का शहर भिण्ड में पैदल मार्च निकाला गया जो पुलिस लाइन,लहार चुंगी , जेल रोड, मधोगंज हाट, हनुमान बजरिया, सदर बाजार, परेड चौराहा, हॉस्पिटल रोड ,नगर पालिका रोड़,बस स्टैंड रोड़ होते हुए सुभाष चौराहे तक बड़ी संख्या में पुलिस के आलाधिकारी, कर्मचारियों का पैदल फ्लैग मार्च चला । 

पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना ने वरिष्ठ अधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग फिट रहे और समय समय पर ऐसे पैदल फ्लैग मार्च करते रहे,ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी हो तो उसे तुरंत सुधारा जा सके।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि यह पैदल मार्च मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किया गया है, एसपी श्री खत्री ने कहा कि सभी लोग सेहतमंद रहे और ऐसे कार्यक्रम करते रहे, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर कोई फिट नहीं है, तो उसे चिंहित करें ताकि उनमें सुधार कराया जा सके।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कि सभी अपने फिटनेस पर विशेष ध्यान दे।

अधिकारियों ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से चर्चा भी की।

पैदल फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से चम्बल जोन पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना , पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे भिंड,डीएसपी हेडक्वार्टर आकांक्षा जैन,सीएसपी निशा रेड्डी, डीएसपी अरविंद शाह, डीएसपी पूनम थापा,शहर कोतवाली निरीक्षक शिव सिंह यादव,देहात कोतवाली निरीक्षक ट्रैफिक इंचार्ज रणजीत सिंह सिकरवार,कई थानों के थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी व पुलिस लाइन के जवान,एसएफए 17 वीं बटालियन, होमगार्ड के अधिकारीगण एवं जवान शामिल हुए। अधिकारियों के अलावा लगभग तीन सौ जवानों ने फ्लैग मार्च में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक