महिंद्रा ट्रेक्टर को राजस्थान के धौलपुर से बरामद करने वाले पुलिस टीम का गांव वासियों ने किया सम्मान

  • May 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

हाल ही में  दिनाँक 18/04/2022 को ठाकुर मोहल्ला घाटीगाँव से आकाश सिकरवार का महिंद्रा ट्रेक्टर जो घर के बाहर खड़ा था रात में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर लिया गया। आकाश सिकरवार की रिपोर्ट पर थाना घाटीगाँव में चोरी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

एसडीओपी घाटीगाँव व थाना प्रभारी द्वारा साइबर व सीसीटीवी की मदद से प्रयास किया गए घाटीगाँव थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा मुखबिर लगाए गए जहाँ से पता चला कि पावटा व पवा गांव थाना पनिहार के 04 लड़के एक ट्रैक्टर दौलपुर जिले के जंगलों में छिपाकर रखें हैं। पुलिस ने दबिश दी जहां से पवा गांव के एक अरोपी को हिरासत में लिया और उसने राजस्थान के धौलपुर से महिंद्रा ट्रैक्टर बरमाद करवाया जिसकी नम्बर प्लेट आरोपियों द्वारा निकाल कर मिटा दी गयी है। आरोपी का कहना है कि वो ट्रेक्टर से चंबल नदी में राजस्थान में अवैध रेत विक्रय कर पैसा कमाना चाह रहे थे इसलिए उन्होंने यह ट्रैक्टर चोरी किया था ताकि कोई पुलिस पकड़े तो सही मालिक की पहचान न हो सके और हम ट्रेक्टर छोड़कर भाग जाएंगे। 

शेष 04 आरोपियों की ग्रिफ्तारी होना शेष है। 

चोरी खुलासा में दिन रात एक करने वाली पुलिस टीम उनि शैलेन्द्र सिंह, सुरेश शर्मा, अजय बहादुर, आर नरेंद्र, लोकेश जाट, राकेश शर्मा, राम गोपाल, लोकेश शर्मा, शैलेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी जिस पर गांव वालों आज घाटीगांव थाने पहुंचकर सम्मानित किया साथ ही श्रीफल शाल के साथ सभी थाना स्टाफ को दाल टिक्कड़ खिलाकर सम्मान किया

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक