रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डोंगरीगुड़ा पहुंचे किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे... प्रमेश अवस्थी रिपोर्टर देवभोग

  • May 10, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डोंगरीगुड़ा पहुंचे किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे...

प्रमेश अवस्थी रिपोर्टर देवभोग 

देवभोग न्यूज... देवभोग विकासखंड के ग्राम डोंगरीगुड़ा में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे व किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मैच का आनंद उठाया क्रिकेट समिति के सदस्यों द्वारा बेच तिलक लगाकर स्वागत किया उमेश डोंगरे ने कहा हमारे क्षेत्र में बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं अगर उन्हें मौका मिले और उन्हें पर्याप्त सुविधा दिया जाए तो इंटरनेशनल क्रिकेटर बन सकते हैं। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे ने कहा की आज रात्रि कालीन क्रिकेट का फाइनल मैच देख के मुझे पुरानी यादें ताजा हो गई जब हम क्रिकेट खेलते थे तो उस वक्त हम दूर दूर साइकिल से जाया करते थे। सिंगझर, सीनापाली, चांडाहांडी, धरमगढ़, जूनागढ़, मैनपुर गरियाबंद इनमें से कई जगह हमने साइकिल से गया। डोंगरीगुड़ा का मनमोहक मैदान हरा भरा मैदान इंटरनेशनल मैदान की झलक दिखा रहा है बहुत ही सुंदर ग्राउंड और समिति के सदस्य क्रिकेट के इस कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किये। आशीष ने डोंगरीगुड़ा के देवी देवताओं को प्रणाम करते हुए डोंगरीगुड़ा के बुजुर्ग और गांव के मुखिया, सरपंच और आयोजक समिति को इस आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। और साथ ही फाइनल में पहुंचे दोनों टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा की रात्रि कालीन क्रिकेट का आयोजन डोंगरीगुड़ा में बहुत ही भव्य हुआ। सुंदर वातावरण में फाइनल मैच संपन्न हुआ मैं डोंगरीगुड़ा आयोजक समिति को धन्यवाद करता हूं कि आपने मुझे बुलाया और मेरा सम्मान किया मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद करता हूं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक