चार साल के लक्ष्मीकांत बचपन से मोतियाबिंद बीमारी से है ग्रसित मासूम बच्चा के पिता कर रहा है अपील कोई तो मेरे बेटे के आंखो का कर करवा दो इलाज

  • May 11, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


गरियाबंद विकासखंड के ग्राम मैनपुर  के चार वर्षीय मासूम लक्ष्मीकांत नागेश पिता कामता नागेश जो जन्म से ही आंख की बीमारी मोतीबिन से ग्रसित है जिसका दोनों आंखों का ऑपरेशन पांच माह की उम्र में ही रायपुर के एक निजी अस्पताल में करवाया गया परंतु बच्चा अभी भी पूर्णता देख नही पा रहा है इनके दोनों आंखों का पुतली हमेशा गोल-गोल घूमता रहता है और आंख में तकलीफ के कारण लक्ष्मीकांत तिरछा तिरछा चलता है बच्चे के भविष्य के बारे में सोच-सोच कर पिता कामता नागेश के आंख से आंसू निकल गया और बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ के बताये अनुसार यदि इनके दोनों आंखों में लेंस लगने से बच्चे का आंख ठीक हो सकता है और पूर्णता देखने में सक्षम हो जाएगा। लक्ष्मीकांत के बारे में गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल व समाजसेवी भीम निषाद को जानकारी होते ही उनके घर मुलाकात करने पहुंचे और हकीकत जाना तो पता चला कि परिवार वालों की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के चलते बेटे के इलाज नहीं करा पा रहे है, यदि शासन प्रशासन से मुझे मदद मिल जाए तो बेटे का आंखों की रौशनी आ जाएगी जिससे मेरा बेटा अपनी पढ़ाई लिखाई कर अपना भविष्य गढ़ सकेंगे। उनकी समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने साथ ही जिले के स्वास्थ्य अधिकारी के सी उराव जी से पीड़ित परिवारों के बच्चे की आंखों में रौशनी लाने मदद करने समाजसेवियों ने अपील किया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक