मैनपुर देवभोग क्षेत्र के अंतिम सीमा ओड़िशा से लगे ग्राम पंचायत झाखरपारा के औचक निरीक्षण पर पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक

  • May 12, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


गरियाबंद जिले के युवा कलेक्टर प्रभात मलिक मैनपुर देवभोग क्षेत्र के अंतिम सीमा ओड़िशा से लगे ग्राम पंचायत झाखरपारा के औचक निरीक्षण पर पहुंचे इस दौरान नये शिक्षा सत्र से संचालित होने वाले स्वामी आत्मानंद विद्यालय के संबंध में स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बच्चों की बैठक व्यवस्था से लेकर तमाम सुविधाएं नये शिक्षा सत्र से पूर्व उपलब्ध कराने कहा है ग्राम झाखरपारा में पीएचई विभाग द्वारा लाखो रूपये की लागत से निर्माण किये जा रहे नलजल योजना का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य के धीमी गति पर कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई साथ ही समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया क्षेत्र के कोई भी गांव में इन गर्मी के दिनों में पेयजल व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित विभाग के अफसरों को दिया है साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो को गर्मी के दिनों में कोई भी दिक्कत न हो जहां भी हैंडपंप खराब होने की शिकायत मिलती है तत्काल सुधार किया जाये लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होगी।


गौठान का निर्माण कार्य यहां गलत स्थान पर करने से नराजगी जताई साथ ही गौठान में पैरा, चारा, पानी की व्यवस्था करने को कहा और आसपास में अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाने का निर्देश तहसीलदार को दिया है। गौठान में गोबर खरीदी व्यवस्था की जानकारी लिया।


रीपा के निर्माण कार्यो की निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने जताई नराजगी


क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यो के निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के तहत ग्राम कदलीमुड़ा में चल रहे निर्माण कार्यो के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने निर्माण कार्य के धीमी गति पर जमकर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। इस दौरान रीपा के कार्यो में शेड़ निर्माण का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता पर भी कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए तत्काल व्यवस्था ठीक करने को कहा है और स्थानीय अधिकारियों को सतत माॅनीटरिंग करने को कहा है।


अमाड़ सिंचाई परियोजना के केनाल निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने जून तक कार्य को पूर्ण करने का दिया निर्देश


अमाड़ सिंचाई परियोजना में केनाल निर्माण कार्य पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है इस निर्माण कार्य में समय समय पर गुणवत्ता को लेकर सवाल उठती रही है क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर प्रभात मलिक ने अमाड़ सिंचाई परियोजना केनाल निर्माण कार्य के निरीक्षण में पहुंचे और निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ जून माह में हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया है साथ ही कड़ी शब्दो में कहा है समय सीमा के भीतर यदि निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया तो कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम अर्पिता पाठक, तहसीलदार जतिन पाटले, सीईओ प्रदीप प्रधान, एसडीओ आर के शर्मा, पीएचई विभाग के श्री मरकाम, मनरेंगा परियोजना अधिकारी नारेंग, सिंचाई विभाग के एसडीओ डी के पाठक एवं विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक