हर्ष फायर करने वाले आरोपी को गोरमी पुलिस ने किया सलाखो के पीछे

  • May 12, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड ( गोरमी )। दिनांक 09/05/23 को फरियादी ने थाना गोरमी पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 08/05/23 को फरियादी के घर ग्राम कुटरोली थाना गोरमी मे लगुन फलदान का कार्यक्रम था जिसमे लगुन फलदान के कार्यक्रम के दौरान गांव वाले व नाते रिश्तेदार आये हुये थे जिनमे से एक व्यक्ति निवासी सुखलाल का पुरा कचनाव खुर्द थाना गोरमी ने अपनी लायसेसी बन्दूक 12 वोर इकनाली से हर्ष फायर किया शादी समारोह मे खाना बनाने आये हलवाईयो को 12 बोर के छर्रे लगे जबकि भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा शादी समारोह मे हर्ष फायर करने पर प्रतिबधिंत लगाया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर से थाना गोरमी पर अपराध क्र. 130/23 धारा 308,188 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

बाद उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर से पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे व मेहंगाव एसडीओपी आर. के. एस. राठौर के मार्गदर्शन में थाना की विशेष टीम गठित कर ग्राम कचनाव खुर्द में हर्ष फायर करने वाले आरोपी की धरपकड़ हेतु रवाना की गई।

ग्राम कचनाव खुर्द में हर्ष फायर करने वाले आरोपी व्यक्ति की घेराबंदी की जिसको पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त असलहा चाहा तो आरोपी से एक 12 बोर की इकनाली लायसेंसी बन्दूक को बरामद किया गया । आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मेहगाव के समक्ष पेश किया जाकर जेल भेजा गया एवं शस्त्र लायसेंस निरस्त हेतु कार्यवाही की जावेगी ।

हर्ष फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में गोरमी थाना निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, सहायक उपनिरीक्षक दीपक तोमर,प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह,प्रधान आरक्षक मनीष सिंह,आरक्षक विकाश शर्मा,आरक्षक मुनेश सिंह की मुख्य भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक