स्कोर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

  • May 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 भारी मात्रा मे 342 लीटर शराब किमती 95,240 रुपये मय घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी क्रमांक MP 68 B 0126 कीमती 100000/- रुपये के जप्त

एक आरोपी गिरफ्तार 

  श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह द्वारा जिला खरगोन मे अवैध शराब परिवहन एवं तस्करी की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे | वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक महोदय खरगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन मे एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय बड़वाह श्री विनोद दिक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई थी | जिसमे थाना प्रभारी बडवाह निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब जप्त कर बड़ी कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

   दिनांक 13.05.2023  को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, एक सफेद रंग की महिन्द्रा स्कार्पियो गाडी क्रमांक MP 68 B 0126 में दो व्यक्ति चोरल तरफ से अवैध शराब भरकर बडवाह तरफ आ रहे है जिन्हे तुरंत घेराबंदी कर पकडा जा सकता है । उक्त मुखबीर की सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी बडवाह जगदीश गोयल द्वारा पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक दिनेश उपाध्याय, आर 87 योगेश ,आर 419 शिवेन्द्र, आर 159 विनोद जाटव , आर 471 विनोद यादव को मुखबीर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।   

     पुलिस टीम द्वारा काटकुट फाटा पर बैरिकेड्स लगाकर इन्दौर रोड तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनो की चेंकिग चालु किया चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की महिन्द्रा स्कार्पियो गाडी क्रमांक MP 68 B 0126 आती दिखी जिसमें एक चालक एवं अन्य एक व्यक्ति बैठा दिखा तथा पिछले हिस्से में भुरे रंग के कार्टुन भरे हुये दिखे  जिसे रोककर स्कार्पियो गाडी के चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम कालु केवट निवासी खलघाट तथा बगल में बैठे व्यक्ति नें अपना नाम राहुल पिता कीरेसिह मेढा जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम चिलारिया पंचायत उमरिया थाना धरमपुरी जिला धार का होना बताया जिनसे स्कार्पियो में रखे भुरे रंग के कार्टुनो के संबंध में पुछते स्कार्पियो का चालक उसकी गाडी स्टार्ट कर वहा से भगाकर इन्दौर रोड तरफ वापस ले जाने लगा । तुंरत थाना मोबाईल से हमराह पुलिस फोर्स द्वारा स्कार्पियो गाडी क्रमांक  MP 68 B 0126 का पीछा कर चोरल अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक ढाबे के नजदीक स्कार्पियो गाडी को पकडा गया |

जिसका चालक गाडी छोडकर भाग गया तथा स्कार्पियो गाडी में बैठे राहुल मेढा की कब्जे की स्कार्पियो गाडी की तलाशी लेते गाडी में भुरे रंग के कार्टुनो को खोलकर चेक करते उसमें दो कार्टुन रायल सिलेक्ट व्हिस्की के जिसमें कुल 100 क्वार्टर प्रत्येक 180 एम.एल तथा 27 कार्टुन ब्लेक फोर्ड बियर की कैन जिसमें प्रत्येक कार्टुन में 24 नग बियर प्रत्येक 500 एम.एल 648 नग जो कुल शराब 342 लीटर व कुल किमती 95240 रुपये भरी होना मिली ।स्कार्पियो गाडी में भरी मिली कुल शराब तथा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाडी क्रमांक MP 68 B 0126 कीमती 100000/- रुपये को मौके पर जप्त किया जाकर आरोपी राहुल मेढा को मौके पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियान के विरूध्द अपराध क्रमांक 208/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी से बरामद अवैध शराब परिवहन के स्थान तथा सह आरोपी के संबंध मे पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड मे लिया गया है। 

आरोपीः- 

             1. राहुल पिता कीरेसिह मेढा जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम चिलारिया पंचायत उमरिया थाना धरमपुरी जिला धार

        2.कालु केवट निवासी खलघाट (फरार आरोपी)

जप्त सामग्री –   

          कुल 29 कार्टुन जिसमें कुल 342 लीटर शराब, कुल किमती 95240 रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक MP 68 B 0126 

पुलिस टीम जिसके द्वारा उपरोक्त सफलता अर्जित की है –  संपूर्ण कार्यवाही में निरी. जगदीश गोयल , सउनि दिनेश उपाध्याय, सउनि योगेश शिन्दे ,आर. 87 योगेश, आर 471 विनोद यादव, आर 419 शिवेन्द्र, आर 159 विनोद जाटव का सराहनीय योगदान रहा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक