सरथुर मेला महोत्सव में उमड़ा जन सैलाब

  • May 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जयकारों से गुंजा दूदेश्वर महादेव का दरबार

पाली :जिले के गांव सरथुर में दुदेश्वर महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की छठवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एक शाम श्री दुदेश्वर महादेव के नाम विशाल भक्ति संध्या व् सरथुर मेला महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ । जिसमे बड़ी संख्या में शिव भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला।  गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा के साथ पारम्परिक राजस्थानी गैर नृत्य आकर्षण केंद्र रहा। दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन का आगाज एक शाम दुदेश्वर महादेव के नाम भक्ति संध्या के साथ हुआ।  भक्ति संध्या में राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव एंड पार्टी ने मेरा भोला भंडारी, भोलेनाथ परनवा हालिया जैसे भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मन मोहित किया वही मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की मन मोहक झांकियों सहित भगवान शिव के रूद्र अवतार झांकी की प्रस्तुति से शिव भक्तों को भाव विभोर कर दिया।  देर रात तक चली इस भक्ति संध्या में बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।  

आयोजन के दूसरे दिन विशाल शोभा यात्रा का आयोजन हुआ।  साधु संतो के सानिध्य में गाजे बाजे के साथ  शोभा यात्रा आयोजक नरेंद्र चौधरी के निवास स्थान से शुरु होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए  दुदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पहुंची ,  शोभा यात्रा मे राजस्थान संस्कृति की प्रसिद्ध गैर डांस का भव्य नृत्य का नजारा सभी का मनमोह लिया । मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के पश्यात मंदिर के शिखर पर ध्वजा रोहण के बाद मेला महोत्सव का शुभारम्भ किया गया । सरथुर मेला महोत्सव में विश्वगुरु महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद पुरी महाराज  विदेश में होने बावजूद वीडियो कॉल के माध्यम से भक्तों को आशीर्वाद दिया वही  स्वामी निर्मल चैतन्य पूरी महाराज गुरुग्राम (हरियाणा), अवधूत बापूजी , स्वामी फुलपुरी पूरी महाराज व स्वामी राजेंद्र पूरी महाराज जाडन आश्रम पाली के पावन सानिध्य में इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। आयोजन में बाली विद्यायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, ग्राम सरपंच गोविन्दपूरी गोस्वामी, कैलाश चौधरी, हरीश कुमावत, प्रेम पूरी, चम्पालाल बोराणा, भंवर घांची, कुलदीप, पृथ्वीसिंह परिहार, नरेंद्र परमार सुमेरपुर, कमलेश, लक्ष्मण सिंह गड़वाड़ा, झुंजार सिंह जाडन , रामलाल अंदरथल, पुजारी गणेश पूरी, हीरालाल चौधरी, महिला अध्यक्ष कमला सहित अन्य अतिथियों का आयोजक नरेंद्र भाई चौधरी लचेटा परिवार व् 36 कौम सरथूर ग्रामवासियों द्वारा पुष्पहार देकर बहुमान किया गया। वही मंच का संचालन घीसाराम लचेटा ने किया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक