मजदूरों के हकों पर डाका डाल सरपंच सचिव जीआरएस अमृत सरोवर में जेसीबी मशीनों से करा रहें निर्माण कार्य मजदूरों ने कारवाई के लिए दिया सीओ को आवेदन

  • May 16, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पोरसा, जनपद की रायपुर पंचायत के गढ़िया गांव में इस समय अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस तालाब का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। कायदे से इसमें मजदूरो के द्वारा करवाना चाहिए व हो सके तो ट्रैक्टर का कुछ दिन के लिए इस्तेमाल करना था। लेकिन यहां इस पूरे तालाब का निर्माण जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरों से ही किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मजदूरों ने पोरसा जनपद पंचायत में जनपद सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है वही मजदूरों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है।


उल्लेखनीय है कि गढ़िया गांव में पिछले 15 दिन से इस तालाब का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें जेसीबी मशीन का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। जो कि नियम विरुद्ध है। इसकी वजह से मनरेगा के तहत मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है।


जबकि इसमें कुछ ही जरूरत पड़ने पर ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा सकता था। लेकिन पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव जीआरएस इसे पूरा ही मशीनों से बनाने में जुटे हैं। लेकिन इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर पंचायत के मजदूर जयचंद सहित अन्य मजदूरों ने पोरसा जनपद पंचायत में आकार जनपद पंचायत पोरसा सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मजदूरों ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज  कराई है।


इस संबंध में पंचायत सचिव ओमवीर तोमर का कहना है कि यहां ग्रामीण अपने ट्रैक्टरों को लगवाने चाहते है। अब किस किस के ट्रैक्टर लगाए। जिसका नहीं लगाते वहीं कुछ भी शिकायत करता है।


 वहीं पोरसा जनपद सीईओ देवेंद्र जैन का कहना है। कि अमृत सरोवर तालाब में ट्रैक्टर का इस्तेमाल हो सकता है। लेकिन जेसीबी से पूरा काम हो रहा है ।वो उपयंत्री से कहते हैं।


वहीं जिला सीओ के द्वारा जांच के आदेश किए गए हैं। और समधित कर्मचारी पर कारवाई की जाएंगी।


वहीं जब भारतीय मजदूर संघ पोरसा तहसील अध्यक्ष को मजदूरों ने जानकारी दी तो तत्काल पोरसा जनपद पंचायत पहुंच कर मजदूरों के हितों के लिए पोरसा जनपद सीओ को आवेदन कार्रवाई करने की मांग की गई।

COMMENTS