पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र पर पति-पत्नी को मिलाया

  • May 17, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


 पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्रीमती पूनम थापा के मार्गदर्शन में दिनांक 17/05/2023 को आवेदिका नीलम पत्नी राजकुमार सिंह भदौरिया नि. ग्राम गाता थाना मेहगांव एवं अनावेदक राजकुमार सिंह पुत्र स्व. गोविंद सिंह भदौरिया का 04 वर्ष से चल रहे विवाद पर से आपसी समझौता कराया गया। जिसमें अनावेदक पति द्वारा प्रार्थिया एवं उसके 04 बच्चों को घर से निकाल दिया था, जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई बंद हो गई थी।

इन विवादो के कारण दोनो पति पत्नी अलग-अलग रह रहे थे जिसमें आज दोनो पक्षों को सुना एवं परामर्श दिया, परामर्श उपरांत पति द्वारा अपनी पत्नी एवं बच्चो को साथ रखने एवं खर्चा आदि देने के लिये तैयार हो गया जिस पर से आवेदिका भी अपने पति के साथ हंसी खुशी जाने के लिये तैयार हो गई और एक दूसरे को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर साथ रहने की कसमें खाई ।

सराहनीय भूमिका में उपनिरीक्षक गीता सिकरवार,कार्यालय उपनिरीक्षक मिथलेश भदौरिया, कार्यालय महिला प्रधान आरक्षक रीता तोमर, महिला आरक्षक सीमा पाल,महिला आरक्षक किरण कुशवाहा के द्वारा आवेदक एवं अनावेदक गणों को परामर्श दिय गया जिससे वे हंसी खुशी एक- दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गये।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक