एमजेएस ग्राउंड में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

  • May 17, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में भिण्ड जिले के एमजेएस ग्राउंड में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के 12 वे दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार खरपुसे के द्वारा निरीक्षण कर बच्चों का हौसला अफजाई किया गया। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मन लगाकर खेलें, स्वस्थ रहें और राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करें। खेल विभाग के श्री रामबाबू कुशवाहा, जिला खेल प्रशिक्षक श्री संजय पंकज द्वारा बताया गया कि जिला स्तर पर 7 गेम रखे गए हैं जिसमें कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक, हैंडबॉल एवं ब्लॉक स्तर पर 2 गेम का आयोजन किया गया है जिसमें बालक, बालिका एवं खिलाडी भाग ले सकते हैं। यह शिविर सुबह 6 से 8 बजे तक किया जा रहा है जिसमें 6 वर्ष से 22 वर्ष तक के सभी बालक एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते हैं। 6 मई से 5 जून 2023 तक कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रमोद गुप्ता, साधना तोमर, चेतन, देव भदौरिया, हिमांशु दिवाकर, मोहनी करण, भारतीय भदौरिया, मुनेंद्र, बृजबाला यादव आदि प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक