शिवपुरी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाए शिवानी राठौर

  • May 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जिले में भी पर्यटन के माध्यम से शिवपुरी जिले के युवाओं को रोजगार दिया जा सके इस संबंध में भी सरकार द्वारा के प्रयास किए गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में बाघ मंगाए गए हैं, तो पास ही श्योपुर जिले के कूनो अभ्यारण में  चीते लाए हैं।

शिवपुरी जिले को देश-विदेश से जोड़ने के लिए गत दिवस राठौर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम *राठौर समाज की राजनीतिक भूमिका एवम युवा संवाद* में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को कु. शिवानी राठौर समाजसेवी एवम पूर्व जिलाअध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महिला कांग्रेस शिवपुरी ने ज्ञापन सौंपकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोलने की मांग की। ज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कु.शिवानी राठौर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुलने से शिवपुरी के सभी समाज के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।  शिवपुरी की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ने के साथ पर्यटन के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार की आय में भी काफी वृद्धि होगी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक