बीमारी की हालत में दी परीक्षा, 84.11 रैंक के साथ हासिल की शानदार सफलता

  • May 25, 2023
  • Mr.Nil Kumar Gujrat

news_image

बीमारी की हालत में दी परीक्षा, 84.11 रैंक के साथ हासिल की शानदार सफलता


पटेल आस्था जतिनभाई ने साबित कर दिया कि मजबूत मनोबल का कोई विकल्प नहीं है


निल कुमार, ब्यूरो पुष्पांजली टुडे


गुजरात। पाटन की रहने वाली और गांव जसलपुर की आस्थाबेन ने बीमारी की हालत में 10वीं की परीक्षा देने के बावजूद मजबूत और दृढ़ संकल्प के साथ सफलता हासिल की। 10वीं की परीक्षा शुरू होते ही पेट की बीमारी भी शुरू हो गई और पाटन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बार-बार उल्टी और बुखार होने के बावजूद उसने बड़ी हिम्मत से 10वीं की परीक्षा दी, बार-बार परीक्षा के प्रश्नपत्रके दौरान भी उल्टी होने के कारण कम समयमे सारे प्रश्न पत्र लिख पाने के बावजूद आज का दिन परिवार के लिए यादगार रहा क्योंकि उसका रिजल्ट अच्छा आया। हमारे संवाददाता से बातचीत में आस्थाबेन ने बताया कि बार-बार बीमार पड़ने और अस्पताल में दवा चालु होने के बावजूद मैंने हिम्मत नहीं हारी और साहस के साथ सारे प्रश्नपत्र दिए और इस तरह 10वीं की परीक्षा पास की। आज मैं पास हो गयी हूं जिससे मैं बहुत खुश हूं और भविष्य में कंप्यूटर इंजीनियर बननेका सपना हे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक