योग से व्यक्ति शतायु से भी अधिक जीवन जी सकता- रविकान्त मिश्रा

  • May 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

दमोह। हार्टफुलनेस संस्थान श्री रामचंद्र मिशन, संस्कृति मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में  ग्रामीण क्षेत्रों में योग प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसमें हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक द्वारा ग्राम वासियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नवांकुर संस्था बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा यह शिविरों का आयोजन लक्मनकुटी सेक्टर में आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम समंवयक अंकित बसेडिया ने बताया कि मानसिक तनाव को कम करने, वजन कम करने और शरीर को फिट बनाने के लिए तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 7 बजे से 10:30 तक अलग अलग स्थानों   दिगसर, पालर, महंतपुर में आयोजित किया गया। दिल्ली से आये हार्टफुल नेस संस्था के सदस्य रविकांत मिश्रा ने बताया 21 जून को विश्व योग दिवस पर सम्पूर्ण देश विदेश में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा वही इस योग दिवस में यह योग दिवस प्रत्येक मध्यप्रदेश वासियों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करेगा। योग अपनाकर व्यक्ति शतायु से भी अधिक जीवन जी सकता है। भारतीय संस्कृति का योग एक आवश्यक अंग है। हर दिन ध्यान करने से ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज आदि के लिए लाभकारी आसन, प्राणायाम, मुद्राओं के व्यावहारिक अभ्यास के साथ ही डिप्रेशन, तनाव प्रबन्धन, एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए हार्टफुलनेस के प्राणाहुति आधारित ध्यान का तीनों दिन व्यावहारिक अभ्यास करवाया गया। परामर्शदाता राहुल खरे ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था विश्व मे 150 देशों में कार्य कर रही है संस्था का उद्देश्य है कि हर कोई स्वास्थ्य रहे निरोगी रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में एक करोड़ लोगों को एकात्म अभियान के तहत ध्यान योग से जोड़ने का लक्ष्य है। इसके लिए सभी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, छात्र/ छात्राओं, के सहयोग से संभव हो पाएगा। इस अवसर पर गोपाल पटेल, प्रदीप पटेल,हरगोविंद साहू, पुष्पेंद्र पटेल,रम्मू विश्वकर्मा, बलराम पटेल, मुकेश नामदेव, राजू पटेल, राकेश पटेल, नरेश पटेल, पवन, पटेल, अभिषेक पटेल, अमित खरे आदि की उपस्थिति रही

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक